बोकारो. सेक्टर फोर जी सहित विभिन्न सेक्टरों के वासी लो वोल्टेज व वोल्टेज फ्लक्चुएशन की समस्या से परेशान है. एक तो उमस भरी गरमी, ऊपर से बिजली की समस्या…सेक्टरवासियों का हाल-बेहाल है. सेक्टरवासी इन इसको लेकर बोकारो इस्पात डिप्लोमाधारी कामगार यूनियन (बीड़ू) का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को मुख्य महाप्रबंधक नगर सेवा भवन कुंदन कुमार से मिला. यूनियन की ओर से श्री कुमार को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा गया.
सेक्टर चार जी में सबसे अधिक फॉल्ट
सिटी सेंटर सेक्टर चार, सेक्टर फोर जी, सेक्टर सिक्स सी व बी सहित विभिन्न सेक्टरों के सेक्टरवासी लो वोल्टेज व वोल्टेज फ्लक्चुएशन की समस्या से जूझ रहे है. सेक्टर चार जी में तो दो दिनों पहले पूरी रात लो वोल्टेज रहा. दूसरे दिन समस्या दूर हुई, लेकिन, उसी दिन रात में फिर लो वोल्टेज की समस्या उत्पन्न हो गयी. कमोवेश, यही हाल लगभग सेक्टरों का है. उसमें भी सेक्टर चार जी का तो हाल और भी बेहाल है. यहां कब बिजली आयेगी और कब जायेगी, कुछ कहा नहीं जा सकता है. फॉल्ट भी अक्सर यहीं होता है.लोड डिस्ट्रीब्यूशन को सही तरीके से करने की मांग
बीड़ू ने समस्या के समाधान के लिए सेक्टरों में आवश्यकता अनुसार सब स्टेशनों की संख्या बढ़ाने, विभिन्न सेक्टरों में किसी फेज में ज्यादा क्वार्टर हैं तो किसी फेज में कम…इसको ठीक करते हुए लोड डिस्ट्रीब्यूशन को सही तरीके से करने, तीनों पालियों में इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस के इलेक्ट्रीशियन रखने, बरसात के पहले पेड़ों की टहनियों की कटनी-छंटनी करने व बिजली चोरी पर अंकुश लगाने की मांग की है. उक्त मांगों को लेकर मांग पत्र भी श्री कुमार को सौंपा.20 ट्रांसफार्मर 500 केवीए से ले 800 केवीए तक अपग्रेड
श्री कुमार ने बताया कि बिजली समस्याओं को ध्यान में रख विभिन्न सेक्टरों में 20 ट्रांसफार्मर का 500 केवीए से लेकर 800 केवीए तक अपग्रेड किया गया है. सेक्टर 2 व सेक्टर 3 में नये सब स्टेशन बनाये गये हैं. यूनियन के महामंत्री संदीप कुमार ने कहा कि बाकी बचे हुए सेक्टरों में भी जल्द से जल्द लो वोल्टेज व वोल्टेज फ्लक्चुएशन की समस्या के समाधान के लिए नये सब स्टेशनों की स्थापना की जाए. प्रतिनिधिमंडल में उपाध्यक्ष रितेश कुमार, संयुक्त महामंत्री प्रेमनाथ राम, संजय कुमार, सिद्धार्थ सेन, राजीव उरांव शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है