15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान करना हमारी जिम्मेदारी, दूसरों को भी करें प्रेरित : नीरज

लीला जानकी पब्लिक स्कूल रघुनाथपुरम पेटरवार में मतदान की महत्ता व अनिवार्यता के बारे में बताया

पेटरवार. मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को लीला जानकी पब्लिक स्कूल रघुनाथपुरम पेटरवार की प्रार्थना-सभा में मतदान से संबंधित कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए. कार्यरत सभी शिक्षक-शिक्षिका एवं कक्षा नौवीं से 12वीं के छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में विद्यालय के निदेशक नीरज कुमार सिन्हा, प्राचार्य अमर प्रसाद व अन्य ने मतदान की महत्ता व अनिवार्यता पर प्रकाश डाला. निदेशक ने कहा कि राष्ट्र की एकता, अखंडता और संप्रभुता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए अपना बहुमूल्य मतदान कर सर्वथा सुयोग्य उम्मीदवार को निर्वाचित करना हमारी जिम्मेदारी है. विद्यार्थियों से कहा कि आप अभी मतदाता नहीं हैं, लेकिन अपने माता-पिता व पास-पड़ोस को वोटिंग के दिन पोलिंग बूथ पर जाने और वोट डालने के लिए अवश्य आग्रह करें. विद्यार्थियों ने लिखित भाषणों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में स्वयं के साथ दूसरों को भी 25 मई को मतदान के लिए प्रेरित करें. तत्संबंधित कई पोस्टर आदि भी प्रस्तुत किए. इस दौरान सभी ने शपथ ली कि हम सभी जातिगत, दलगत व अन्य प्रलोभनों को दरकिनार करते हुए अवश्य मतदान करेंगे तथा दूसरों को भी प्रेरित करेंगे.

होली क्रॉस स्कूल से निकाली गयी प्रभात फेरी

चंदनकियारी. चंदनकियारी स्थित होली क्रॉस विद्यालय की ओर से शुक्रवार को मतदाता जागरूकता को लेकर प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी में विद्यालय के छात्र-छात्रा व शिक्षकों ने भाग लिया. प्रभातफेरी बागान टोला से चंदनकियारी मोड़ तक निकाली गयी. प्रिंसिपल सी रिजा ने उपस्थित विद्यार्थियों से अपने घर में मौजूद सभी 18 साल से ऊपर के सदस्यों को निर्धारित तिथि पर मतदान करने की अपील की. कहा कि सबसे पहले मतदान फिर जलपान के नारा को अपनाते हुए घर के सदस्यों को मतदान करने के लिए प्रेरित करे. कहा कि एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण करने के लिए सभी मतदान करने आवश्यक हैं. मौके पर विद्यार्थियों द्वारा मतदान से संबंधित विभिन्न प्रकार के नारा लगाकर लोगो को मतदान करने की अपील की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें