16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला कॉलेज में इसी सत्र से शुरू होगी वाणिज्य डिग्री व सामान्य की पढ़ाई

प्राचार्य ने प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सह सांसद डॉ निशिकांत दुबे का जताया आभार

गोड्डा जिले के एक मात्र महिला कॉलेज में अब कॉमर्स की पढ़ाई इसी शैक्षिक सत्र से शुरू होगी. एसकेएमयू दुमका की ओर से कॉमर्स की डिग्री व सामान्य की पढ़ाई को लेकर अनापत्ति प्रमाण पत्र दिये जाने का पत्र कॉलज प्रभारी प्राचार्य प्रो ललन झा को प्रेषित किया गया है. कुलसचिव द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि नवशिक्षण एवं संबंधन समिति की बैठक 20 अप्रैल को की गयी थी. बैठक में लिए गये निर्णय के आधार पर महिला कॉलेज गोड्डा को वाणिज्य की प्रतिष्ठा व सामान्य विषय की पढ़ाई शैक्षिक सत्र 2024-28 के आरंभ करने के लिए अनापत्ति पत्र जारी कर दिया गया. 30 अप्रैल को कुल सचिव की ओर से जारी पत्र में इस बात की जानकारी के बाद कॉलेज प्राचार्य प्रो ललन कुमार झा ने हर्ष व्यक्त किया है. प्रो श्री झा ने प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सह सांसद डॉ निशिकांत दुबे का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी पहल से आज गोड्डा के छात्राओं को कॉमर्स की पढ़ाई की सुविधा मिलेगी. बताया कि इसको लेकर सांसद डॉ दुबे की ओर से प्रयास का परिणाम दिख रहा है. वहीं कॉलेज प्रबंधन कमेटी के सचिव राजीव मेहता को भी धन्यवाद दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें