राउरकेला. भाजपा के बागी नेता निहार राय ने शुक्रवार को अपने समर्थकों के साथ रैली निकाल कर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पानपोष एसडीएम कार्यालय में नामांकन दाखिल किया है. मीडिया से हुई बातचीत में निहार राय ने कहा है कि वे अभी भी भाजपा में हैं. लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिलने से पार्टी के तृणमूल स्तर से लेकर सभी वर्ग के कार्यकर्ताओं में उत्पन्न असंतोष ने उन्हें निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने पर मजबूर किया है. बीजद नेता शारदा प्रसाद नायक व भाजपा नेता दिलीप राय पर निशाना साधते हुए निहार राय ने कहा कि इन दोनों नेताओं ने विकास का कोई काम नहीं किया है. जिससे इन दोनों नेताओं के विकल्प के रूप में शहर की जनता उन्हें देखती है. वहीं भाजपा में उनके अलावा कई योग्य नेता थे. लेकिन उन सभी को दरकिनार कर जिस व्यक्ति को भाजपा का उम्मीदवार बनाया गया है, वे विगत दिनों में विकास के मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साध चुके हैं. जिससे उन्हें उम्मीदवार बनाने से जिस संगठन को मैंने पांच साल में खड़ा किया, उसके कार्यकर्ताओं में काफी असंतोष है. साथ ही उन्होंने गत 2019 में उन्हें वर्तमान के भाजपा उम्मीदवार द्वारा हराने का प्रयास करने का आरोप भी लगाया. इस रैली में बड़ी संख्या में उनके समर्थक शामिल रहे.
भाजपा ने राउरकेला विस सीट से दिलीप राय को दिया है टिकट
भाजपा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप राय को राउरकेला विधानसभा सीट से टिकट दिया है. इससे निहार राय नाराज चल रहे हैं. पिछले दिनों भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने उनके घर जाकर समझाने का प्रयास किया था. लेकिन इसका उन पर कोई असर नहीं पड़ा. पिछले दिनों उन्होंने बासंती कॉलोनी में अपने समर्थकों के साथ बैठक की थी. इसमें भी उन्होंने पार्टी के फैसले का विरोध किया था. उन्होंने इस संबंध में जल्द निर्णय लेने का फैसला करने की बात कही थी. जिसके बाद से कयास लगाये जा रहे थे कि वह पार्टी के फैसले के विरोध में जाकर निर्दलीय नामांकन भर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है