शुक्रवार को नूरपुर पंचायत के वार्ड छह स्थित तांती टोला में स्थित नये डीप बोरिंग में कार्यरत ऑपरेटर ने मनमानी की और पानी नहीं चलाया. ऐसे में लोगों को भीषण जलसंकट का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों ने बोरिंग के नजदीक पहुंच कर हंगामा किया. ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि यहां पदस्थापित ऑपरेटर हमेशा अपनी मनमानी करते हैं. समय से बोरिंग चालू नही करते हैं. इसके कारण इस वार्ड के अधिकांश घरों में भीषण जलसंकट हो गया है. जबकि दो टाइम बोरिंग चलाने का नियम है. मामले का विरोध कर रहे वार्ड सदस्य और ऑपरेटर के बीच मारपीट भी होने की सूचना है. वहीं मामला बिगड़ता देख बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों ने सभी को समझा बुझाकर मामला शांत कराया. वही बाबा स्थान महादलित टोला के ग्रामीणों ने बताया कि हमारे घर के आसपास बोरिंग का पानी तक नहीं पहुंचता है. अगर आपरेटर ने ऐसे ही मनमानी की तो आक्रोश भड़क सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है