शंभुगंज. हुजुर बचा लिजिये, ससुर हत्या कांड मामले में केस दर्ज होने के बाद अब सभी आरोपी इनोद पासवान की तरह ही सभी परिवार को अंजाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं. ऐसे में आरोपियों के भय से जागकर रात काट रहे हैं. उक्त बातें शुक्रवार को खगड़ा गांव के जख्मी सुमन देवी और करीना देवी ने थाना पर आकर पुलिस पदाधिकारी से शिकायत करते हुए कही. विदित हो कि क्षेत्र के खगड़ा गांव में बुधवार की देर रात एक कट्ठा जमीन विवाद में इनोद पासवान की हत्या उसके ही बड़े भाई विनोद पासवान और उसके पुत्रों ने लाठी डंटा से पीट पीटकर कर दिया था. जबकि इनोद पासवान के साथ मारपीट होते देख बचाने गयी उसकी पूत्रवधु सुमन देवी व करीना देवी को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया था. घटना को लेकर मृतक के पुत्र ऋषि कुमार ने विनोद पासवान, रजनीकांत पासवान, बिहारी पासवान, विरू कुमार सहित पांच लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. केस दर्ज किये जाने के बाद से ही आरोपी लगातार पीड़ित परिजनों को अंजाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं. जिससे पीड़ित परिजनों में भय और दहशत का माहौल है. हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि अगर आरोपी गिरफ्तार नहीं होता है तो यहां बदले की भावना से पुन: खूनी संघर्ष होने की घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है. थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि इनोद हत्याकांड मामले में प्राथमिकी दर्ज किये जाने के साथ ही नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस लगातार छापामारी कर रही है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है