बांका.नगर परिषद क्षेत्र के लोगों को जल्द ही पाईप लाइन से रसोई गैस मुहैया करायी जायेगी. इसको लेकर शुक्रवार को हिंदुस्तान पेट्रोलियम के वरीय परियोजना अभियंता ने नगर परिषद सभापति अनिल कुमार सिंह के साथ बैठक की है. सभापति ने बताया है कि नगर परिषद द्वारा हिंदुस्तान पेट्रोलियम को इसके लिए एनओसी दी जा रही है. अब नगरवासियों को गैस सिलेंडर ले जाने व लाने से मुक्ति मिलने वाली है. इससे उपभोक्ताओं को कई फायदे होंगे. परियोजना अभियंता प्रमुख ने बताया है कि पाइप लाइन गैस सप्लाई से उपभोक्ताओं को कई फायदा होगा. जिसमें गैस सिलेंडर लाने ले जाने का किराया बचेगा. साथ ही पाइप लाइन से गैस सप्लाई होने पर रिसाव आदि की समस्या को कंपनी के कर्मी दूर करेंगे. जिससे किसी प्रकार के अप्रिय घटना पर अंकुश लगेगा. बांका नगर परिषद में गैस पाइप लाइन बिछाने का कार्य दो चरणों में होना है. इस मामले में अभियंता प्रमुख ने बताया है कि यह कार्य पहले फेज में पाइप लाइन बिछाने का कार्य शहर के विभिन्न वार्डों में होगा. इसके बाद दूसरे चरण में गैस कनेक्शन के लिए उपभोक्ताओं का रजिस्ट्रेशन किया जायेगा. इसको लेकर विभागीय प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है