12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रश्नावली बनाकर सभी सेक्टर पदाधिकारियों को इवीएम संचालन दक्षता करने का दिया निर्देश

लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को खेल भवन में डीएम पंकज कुमार की अध्यक्षता में प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारियों व सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक हुई.

शिवहर. लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को खेल भवन में डीएम पंकज कुमार की अध्यक्षता में प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारियों व सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान डीएम ने इवीएम संचालन से जुड़े विषयों पर व उससे संबंधित समस्याओं व उनके निदान के बारे में समीक्षा की. डीएम ने सभी सेक्टर पदाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों से इवीएम प्रशिक्षण से संबंधित सवाल पूछे. बैठक में डीएम ने अवर निर्वाचन पदाधिकारी को 100 पश्नों का प्रश्नावली बनाकर सभी सेक्टर पदाधिकारियों व सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को इवीएम संचालन दक्षता करने का निर्देश दिया. इसमें प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी को सभी सेक्टर पदाधिकारियों को 4/4 की संख्या में प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया. डीएम ने सभी सेक्टर पदाधिकारियों एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को सक्षम एप डाउनलोड करने का भी निर्देश दिया. बैठक में एसपी अनंत कुमार राय ने विशेष ऑब्जर्वर के आने से पहले सभी सेक्टर पदाधिकारियों व सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को सभी एससोपी को पूर्ण करने का निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी अतुल कुमार वर्मा, एसडीएम अविनाश कुणाल, एसडीपीओ अनिल कुमार, प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी, सभी बीडीओ, सीओ, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

डीएम ने गठित सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी को दिया आवश्यक दिशा निर्देश :

शिवहर. समाहरणालय स्थित खेल भवन में शुक्रवार को डीएम पंकज कुमार की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव को लेकर गठित सभी कोषांगो के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. डीएम ने कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी डॉ. रचना सिन्हा को कोषांग के कार्यों का फ्लो-चार्ट बनाकर कार्यों का ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया. जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी को कर्मियों का डाटा बेस रैंडमाइजेशन के लिए तैयार करने का निर्देश दिया. साथ ही पव्ड कोषांग के नोडल पदाधिकारी आफताब करीम से दिव्यांग मतदाताओं के लिए फोल्डबल व्हीलचेयर की उपलब्धता की समीक्षा की. बैठक में डीएम ने सामग्री कोषांग के नोडल पदाधिकारी अलोक कुमार को चेक लिस्ट से प्राप्त सामग्री का मिलान कर बाकी के प्राप्त करने का निर्देश दिया. वहीं, 10 से 14 मई तक शिक्षकों को प्रतिनियुक्त कर सामग्री का पैकेट तैयार कराने का भी निर्देश दिया. इसके अलावा वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी सिमरन कुमारी को समय पर वाहन व ईंधन विभिन्न कोषांगों को उनके जरूरत के अनुसार उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया. डीएम ने बैठक में आये अन्य कोषांगों इवीएम, विधि व्यवस्था, सीएपीएफ आदि के नोडल पदाधिकारियों को भी कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें