रांची. मरीजों की सुविधा के लिए राज्य के मेडिकल कॉलेजों, सदर अस्पतालों और अनुमंडलीय अस्पतालों में हेल्प डेस्क बनाये जायेंगे. स्वास्थ्य विभाग इसकी तैयारी कर रहा है. कियोस्क के माध्यम से वह सारी जानकारी मरीजों व उनके परिजनों को उपलब्ध करायी जायेगी, जो उन्हें चाहिए. एडसाॅफ्ट टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड को इसकी जिम्मेदारी दी गयी है. कियोस्क एप्लीकेशन कैसे काम करेगा, इसकी जानकारी देने के लिए अगले सप्ताह बैठक रखी गयी है. इसका लाभ उन अस्पतालों में ही मिलेगा, जहां ई-अस्पताल पूरी तरह क्रियान्वित है. साथ ही उसमें अस्पताल के बारे में फीडबैक देने व शिकायत दर्ज करने की भी व्यवस्था होगी. स्वास्थ्य विभाग तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान के विभिन्न कार्यक्रमों का इसके माध्यम से प्रचार-प्रसार भी होगा. कियोस्क टच स्क्रीन वाला होगा : अस्पताल आने के बाद जानकारी के अभाव में कई बार मरीज व उनके परिजन भटकते रहते हैं. लेकिन, अस्पताल में कियोस्क लगने के बाद मरीज को बस एक क्लिक पर अस्पताल के बारे में सारी जानकारी मिल जायेगी. अस्पताल में उपलब्ध टीके तथा टीकाकरण के समय की भी जानकारी मिलेगी. कियोस्क टच स्क्रीन वाला होगा. ओपीडी में कौन डॉक्टर कहां बैठेंगे, किस जगह पर अपनी सेवा देंगे, उनकी टाइमिंग क्या होगी, किस बीमारी के कौन डॉक्टर किस दिन उपलब्ध होंगे, ओपीडी और इंडोर में उपलब्ध सेवा, वार्ड का लोकेशन, वार्ड का डिजिटल मैप व हर विभाग का एक्सपर्टीज जैसी जानकारी आपको एक क्लिक पर मिल जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है