18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा कार्यालय के सामने पीएम मोदी का भव्य स्वागत

प्रधानमंत्री का रांची में रोड शो के दौरान भाजपा प्रदेश कार्यालय के सामने भव्य स्वागत किया गया. पीएम के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में पार्टी ऑफिस के मुख्य दरवाजे के समीप केसरिया टोपी पहनी बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ उनके स्वागत में खड़ी थीं.

रांची. प्रधानमंत्री का रांची में रोड शो के दौरान भाजपा प्रदेश कार्यालय के सामने भव्य स्वागत किया गया. पीएम के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में पार्टी ऑफिस के मुख्य दरवाजे के समीप केसरिया टोपी पहनी बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ उनके स्वागत में खड़ी थीं. इसके आसपास भी मोदी समर्थक महिलाएं हाथों में कटआउट्स लेकर प्रधानमंत्री के स्वागत में खड़ी थी और उसे हवा में लहराते हुए उनका ध्यान अपनी और आकर्षित करने का प्रयास कर रही थी. उनके द्वारा जोर-जोर से जय श्री राम और अबकी बार 400 पार के नारों का उद्घोष किया जा रहा था. प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए पूरे प्रदेश कार्यालय को फूल-माला और केसरिया रंग की एलइडी लाइटों से सजाया गया था. इस दौरान झारखंडी लोक-संगीत के बीच कार्यकर्ता उत्साह में नारा लगा रहे थे. कार्यकर्ता दो-तीन सौ मीटर दूर तक कतारबद्ध होकर दोनों और उनके स्वागत में खड़े थे. बीच-बीच में सुरक्षाकर्मी उन्हें पीछे हटने को कह रहे थे. प्रधानमंत्री का काफिला ठीक 7:15 पर भाजपा प्रदेश कार्यालय के समक्ष पहुंचा. जैसे ही प्रधानमंत्री मोदी भारतीय जनता पार्टी कार्यालय के सामने से गुजरे, उनके ऊपर फूलों की जोरदार बारिश की गई. इसके जवाब में प्रधानमंत्री ने कमल का प्रतीक चिन्ह लहराते हुए सभी का अभिवादन किया. पीएम का काफिला पार्टी ऑफिस के सामने से गुजरने के बाद काफी देर तक कार्यकर्ता वही पार्टी ऑफिस के सामने जश्न मनाते रहे. हरमू चौक के चारों तरफ बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं जमे हुए थे. यहां भी मंच से उन पर फूलों की बारिश की गयी. यहां भी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें