14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता के प्यार व आशीर्वाद से बड़ा कोई पुरस्कार नहीं : अनुपमा सिंह

इंडिया गठबंधन व कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने कहा कि जनता का आशीर्वाद मिला तो लोगों की अपेक्षाओं पर खरी उतर कर दिखायेंगी.

धनबाद.

इंडिया गठबंधन व कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने कहा कि जनता का आशीर्वाद मिला तो लोगों की अपेक्षाओं पर खरी उतर कर दिखायेंगी. कहा कि जनता का प्यार और आशीर्वाद से बड़ा कोई पुरस्कार नहीं है. मोदी सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार, अत्याचार व हिंसा को रोकने और महिलाओं की सुरक्षा, सशक्तीकरण व धनबाद की ज्वलंत समस्याओं को निराकरण करने के लिए आपकी बेटी, आपकी बहन जन सेवा का संकल्प लेकर आपके बीच आयी है. भाजपा सरकार का चाल चरित्र चेहरा आपने देखा है. अब भाजपा प्रत्याशी अपनी काली कमाई का धौंस दिखाकर लोगों का भयादोहन कर रहे हैं, जिसे देखकर कांग्रेस आला कमान ने धनबाद जिले को बचाने के लिए मुझे प्रत्याशी बनाया है. ये बातें श्रीमती सिंह ने शुक्रवार को धनबाद लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित सभा व जनसंपर्क अभियान के दौरान कही. उन्होंने विवेकानंद नगर, न्यू कॉलोनी, नियोगी मुहल्ला, पुलिस लाइन, डोमपाड़ा, कार्मिक नगर, न्यू मुरली नगर, कृष्णा नगर, सेंट्रल हॉस्पिटल, कुसुम विहार व चांदमारी कोलियरी कांटाघर के पास यादव टोला आदि में सभा की. मौके पर सतपाल सिंह ब्रोका, दिनेश पासवान, अजय हाड़ी, सोनू सिंह, मुरारी, प्रदीप सिंह, मृत्युंजय सिंह, विपिन यादव, दीपक यादव आदि उपस्थित थे.

अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियो से मिली :

श्रीमती सिंह बोकारो विधानसभा अंतर्गत चास जैक हैप्पीनेस में अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी सदस्यों के साथ बैठक की. साथ ही उनकी समस्याओं को जाना. इस दौरान अधिवक्ताओं ने धनबाद लोकसभा इंडिया महागठबंधन के पक्ष में मतदान का भरोसा दिया है. इसके बाद श्रीमती सिंह ने धनबाद प्रखंड के पुटकी सियालगुदरी स्थित दुर्गा मंदिर जाकर पूजा-अर्चना कर मां का आशीर्वाद लिया. इस दौरान सियालगुदरी की मुखिया ममता चौधरी, धनबाद के पूर्व प्रमुख भानु प्रताप एवं प्रखंड अध्यक्ष पप्पू कुमार पासवान के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें