गोली मार कर जख्मी करने की घटना के 24 घंटे के अंदर प्राथमिकी अभियुक्त सतियारा निवासी विकास कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा ने बताया कि विगत एक मई की रात बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भ्रमरपुर सतियारा में मुन्ना मंडल एवं गोरेलाल मंडल के बीच विवाद की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी. पुलिस को देखकर गोरेलाल राम का पुत्र नीतीश कुमार भी वहां पहुंच गया. दो मई की सुबह मुन्ना मंडल ने नीतीश कुमार को गोली मार कर जख्मी कर दिया था. पुलिस ने विकास कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मारपीट मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
बुद्धुचक थाना क्षेत्र के गोघट्टा से पुलिस ने मारपीट मामले में दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया की थाना क्षेत्र के गोघट्टा निवासी ब्रह्मदेव ठाकुर की पत्नी पार्वती देवी ने थाने में गुरुवार को अपने हीं गांव के राजकुमार यादव के पुत्र पगला यादव उर्फ सुबोध यादव तथा सुदीन यादव के पुत्र अरुण यादव के विरुद्ध पैसे की लेन देन को लेकर उसके साथ मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया था. मामले को संज्ञान में आते हीं त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.दो ओवरलोड गिट्टी लदा ट्रैक्टर जब्त
एसडीपीओ 2 अर्जुन कुमार गुप्ता के नेतृत्व में अवैध गिट्टी भंडारण व परिवहन के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत शुक्रवार की शाम कीर्तनिया गांव से दो ट्रैक्टरों को जब्त किया गया. इन ट्रैक्टरों पर बिना वैध कागजात के ओवरलोड गिट्टी लदी हुई थी. छापेमारी दल में अंचल पुलिस निरीक्षक व पीरपैंती थाना पुलिस भी थी. जब्त ट्रैक्टरों को अग्रतर कार्यवाई हेतु पीरपैंती थाना को सुपुर्द कर दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है