22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व शक्ति बनने की दिशा में तेजी से आगे की ओर बढ़ रहा है भारत

माता ललिता की कृपा से जल्दी ही हमारा देश एक बड़ी विश्व शक्ति के रूप में स्थापित हो जायेगा. भारत लगातार उसी दिशा में तेजी से आगे बढ़ भी रहा है. वह दिन दूर नहीं, जब दुनिया का हर देश भारत का लोहा मानेगा.

विश्व शक्ति बनने की दिशा में तेजी से आगे की ओर बढ़ रहा है भारत

संवाददाता, कोलकाता.

माता ललिता की कृपा से जल्दी ही हमारा देश एक बड़ी विश्व शक्ति के रूप में स्थापित हो जायेगा. भारत लगातार उसी दिशा में तेजी से आगे बढ़ भी रहा है. वह दिन दूर नहीं, जब दुनिया का हर देश भारत का लोहा मानेगा. ये बातें युवाओं की संस्था ‘युवा चेतना’ के तत्वावधान में बरानगर स्थित महामिलन मठ में आयोजित माता ललिता के कमलार्चन समारोह के मार्गदर्शक स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहीं. उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी की राय हमसे अलग हो सकती है, कोई बात नहीं. पर लक्ष्य हम सबका एक ही होना चाहिए. वह है भारत की श्रेष्ठता.

ऊपरोक्त मौके पर सनातन विरोध की चर्चा करते हुए अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा कि विचारधारा की आड़ लेकर सनातन के खिलाफ अनर्गल प्रलाप करने वालों पर समय और ऊर्जा खर्च करने की जरूरत नहीं है. ऐसे लोग खुद से ही स्वयं को मिटा लेंगे. उन्होंने गजनी, गोरी, औरंगजेब आदि के उदाहरण देते हुए कहा कि जब इनके जैसे सनातन विरोधी नहीं टिक सके, तो सनातन विरोध में लगे बाकी छुटभैया लोगों की चिंता करना बहुत जरूरी नहीं. उन्होंने देश के युवा नागरिकों का आह्वान किया कि वे आगे आकर भारतीय सभ्यता-संस्कृति के प्रचार-प्रसार और मजबूती में अपना योगदान करें.

युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने श्री विद्या लक्ष कमलार्चन महायज्ञ के इस विशेष अवसर पर भगवान राम श्रेष्ठ भारतीय आदर्श बताते हुए कहा कि उनके दिखाए रास्ते पर चलकर ही देश की स्थायी प्रगति हो सकती है. उन्होंने तुष्टिकरण की राजनीति पर हमले बोलते हुए कहा कि आजकल कुछ नेता भगवान राम का विरोध करके खुद को बड़ा दिखाना चाहते हैं, जो कि घोर निंदनीय है. श्री सिंह ने राजनीति में परिवारवाद की स्थिति पर आक्रमण करते हुए कहा कि इन लोगों ने देश को काफी क्षति पहुंचाई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए श्री सिंह ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में देश ने विकास के कई प्रतिमान गढ़े हैं. इन 10 वर्षों में एक लंबी यात्रा की है भारतवर्ष ने. उन्होंने कहा कि हम सबको मिल कर माता ललिता के आशीर्वाद से 2047 तक भारत को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ राष्ट्र बनाना है.

संत डॉ शोभन भट्टाचार्य ने भी गरीबी उन्मूलन और राष्ट्र कल्याण के लिए माता ललिता की कृपा को महत्वपूर्ण बताया. इस अवसर पर राजीव राय अप्पू, शैलेश पांडेय, सजल चौधरी, सोमनाथ चटर्जी, मंगलमय घोषाल, रोमी चटर्जी, राकेश पटेल, मुकेश पांडेय, संदीप पांडेय आपा और धीरज पराशर आदि ने कार्यक्रम में रचनात्मक योगदान किया. समारोह के अंत में हजारों लोगों को आयोजन संस्था द्वारा प्रसाद उपलब्ध कराया गया.

फोटो : Kamalarchan Samaroh -1

कैप्शन : महामिलन मठ में श्री विद्या लक्ष कमलार्चन महायज्ञ के समापन सत्र में उपस्थित स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी, युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह एवं अन्य.

फोटो : Kamalarchan Samaroh -2

कैप्शन : श्री विद्या लक्ष कमलार्चन महायज्ञ में हुआ एक लाख कमल फूलों का उपयोग.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें