कोलकाता. ब्लू लाइन के कवि नजरुल और शहीद खुदीराम मेट्रो स्टेशन पर वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में शुक्रवार को एक मॉक फायर ड्रिल सह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान मेट्रो कर्मचारियों को आग बुझाने का प्रशिक्षण दिया गया. मेट्रो सुरंगों में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए कोलकाता मेट्रो द्वारा समय-समय पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाता है. इसमें मेट्रो के यातायात, आरपीएफ, अग्निशमन एवं सुरक्षा विभाग के कर्मचारियों ने भाग लिया. दोनों स्टेशनों पर आयोजित कार्यक्रम में मेट्रो रेलवे के फील्ड स्टाफ को आग बुझाने के तरीकों के बारे में बताया गया. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के आयोजनों से जहां मेट्रो कर्मियों की सतर्कता और कौशल का पता चलता है, वहीं, कर्मी प्रशिक्षित भी होते रहते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है