संवाददाता, पटना : साइबर बदमाशों ने राजीव नगर के आरके बनर्जी से शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 48.30 लाख रुपये ठग लिये. इस संबंध में उन्होंने साइबर थाने के साथ ही साइबर सेल में शिकायत की है. इसके बाद पांच लाख रुपये होल्ड कर दिये गये. आर के बनर्जी ने बताया कि उनके मोबाइल फोन पर शेयर ट्रेडिंग से संबंधित एक लिंक आया. वह उससे जुड़ गये. बदमाशों ने कुछ-न-कुछ बता कर 48.30 लाख रुपये का निवेश करा दिया. लेकिन लगातार उनकी मांग बढ़ती गयी, तो उन्हें ठगी का एहसास हुआ और साइबर थाने में केस दर्ज करा दिया है.
वीडियो लाइक व रेटिंग कर कमाई का झांसा देकर की ठगी :
पटना सिटी के हाजीगंज की खालदा खातून को शातिरों ने वीडियो लाइक व रेटिंग करने का झांसा दिया और 3 लाख 28 हजार 910 रुपये की ठगी कर ली. इसी तरह कमाई का झांस देकर से कंकड़बाग की नेहा गुप्ता से तीन लाख, राजीव नगर के सुंदरम कुमार से 1.23 लाख रुपये और अनिसाबाद निवासी पिंटू से 1.14 लाख रुपये की ठगी कर ली.क्रेडिट कार्ड अपडेट करने के नाम पर 2.12 लाख उड़ाये:
शातिरों ने कदमकुआं के विकास व कंकड़बाग के प्रकाश से क्रेडिट कार्ड अपडेट करने के नाम पर 2.12 लाख रुपये ठग लिये. शख्स ने क्रेडिट कार्ड अपडेट कर लिमिट बढ़ने का झांसा दिया व मोबाइल पर लिंक भेजा, जिस पर डिटेल भरते ही विकास के क्रेडिट कार्ड से 1.10 लाख व प्रकाश के क्रेडिट कार्ड से 1.02 लाख की निकासी हो गयी.एप डाउनलोड करा कर ले लिया 18.82 लाख का लोन :
शातिरों ने वेस्ट बाेरिंग केनाल रोड के आनंदपुरी के राजेश कुमार सिन्हा काे बिजली विभाग का कर्मी बन कर कॉल किया और कनेक्शन काटने की धमकी दी. साथ ही रिमोट एक्सेस एप डाउनलोड करा दिया और उनके स्मार्ट मीटर को 10 रुपये से रिचार्ज करा दिया. इतने में ही बदमाशों ने उनके अकाउंट को सक्रिय कर दिया और उसके माध्यम से 18.82 से पर्सनल लोन ले लिया.आधार से खाते को लिंक करने के नाम पर ले लिया 3.20 का लोन :
गांधी मैदान इलाके के रहने वाले आलोक कुमार को बदमाशों ने बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करने का झांसा दिया और उनसे ओटीपी पूछ लिया. साथ ही उनके खाते पर ही 3.20 लाख का लोन ले लिया और 79, 795 रुपये को दूसरे खाता में डाल दिया. साथ ही कुरथौल के संजीव कुमार से 1.99 लाख ठग लिये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है