कॉलेजों में स्नातक सेमेस्टर वन में नामांकन के लिए छात्र-छात्राओं की भीड़ जुटने लगी है. मारवाड़ी, टीएनबी व बीएन कॉलेजों में नामांकन की जानकारी लेने के लिए छात्र-छात्राएं पहुंचे थे. वहीं, एसएम कॉलेज में भी आवेदन करने के लिए छात्राओं की लंबी कतार लगी रही. एसएम कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि करीब 80 आवेदन नामांकन के लिए प्राप्त हुए है. बता दें कि कॉलेजों में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन लिया जा रहा है.
टीएमबीयू में सिंगल विंडो से फाइलों का निष्पादन करना शुरू
टीएमबीयू में सिंगल विंडो से फाइलों का निष्पादन किया जायेगा. इसे लेकर कार्य दिवस में दोपहर में विवि में विशेष बैठक होगी. यह प्रक्रिया फाइलों के निष्पादन तक जारी रहेगी. बता दें कि सोमवार को कुलपति ने विवि के निरीक्षण के क्रम में रजिस्ट्रार कार्यालय गये थे. यहां फाइलों की ढेर देखकर नाराजगी जाहिर की थी. वीसी ने कहा था कि फाइलों का जल्द से जल्द निष्पादन किया जायेगा. इसी कड़ी में मंगलवार को विवि के सिंडिकेट हॉल में कुलपति प्रो जवाहर लाल की अध्यक्षता में सिंगल विंडो सिस्टम के तहत बैठक हुई. कुलपति ने बताया कि पेंडिंग फाइलों में लीगल, मेडिकल सेंटर में दवाइयों की खरीद, छात्रावास की मरम्मत, सेंट्रल लाइब्रेरी के छज्जे की मरम्मत आदि कई कार्यों से जुड़ी फाइल पेंडिंग हैं. इसमें सबसे पहले लीगल से जुड़ी फाइलों का निष्पादन किया जायेगा.
लीगल मामले से जुड़े दो दर्जन से अधिक फाइलों का होगा निष्पादन
विवि इंजीनियरिंग शाखा से जुड़ी कई फाइलों व लीगल मामले से जुड़े दो दर्जन से अधिक फाइलों का निष्पादन किया गया. यह कार्यक्रम 30 मई तक चलेगा. ताकि अधिक से अधिक फाइलों का निष्पादन किया जायेगा. वीसी ने बताया कि राजभवन ने भी कहा है कि तीन से दिन अधिक कोई भी फाइल अपने पास नहीं रखें. उन्होंने कहा कि फाइलों का निष्पादन नहीं होने से विवि का कामकाम ठप हो गया है. विवि को पटरी पर लाने का प्रयास किया जा रहा है. बैठक में रजिस्ट्रार डॉ विकास चंद्र, कॉलेज इंस्पेक्टर प्रो संजय कुमार झा, डीएसडब्ल्यू प्रो बिजेंद्र कुमार सहित संबंधित शाखा के एसओ व कर्मचारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है