तृणमूल ने बंगाल के हिंदुओं को दोयम दर्जे का नागरिक बना दिया : मोदी
कहा- घोटालों के जरिए राज्य के लोगों को लूटने वाले दोषी बख्शे नहीं जायेंगे
बर्दवान. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने पश्चिम बंगाल में हिंदुओं को दोयम दर्जे का नागरिक बनाकर छोड़ दिया है और उसके नेतृत्व वाली सरकार यहां भ्रष्टाचार के साथ ही तुष्टीकरण की राजनीति में लिप्त है तथा राज्य में लोकतंत्र की कब्र खोद रही है. पीएम ने बर्दवान-दुर्गापुर और कृष्णानगर में चुनावी रैलियों को संबोधित किया. मोदी ने कहा कि विभिन्न घोटालों के जरिए बंगाल की जनता को लूटने वाले दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा और यह मोदी की गारंटी है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें राम मंदिर, रामनवमी, शोभायात्रा और जय श्रीराम के नारों तक से समस्या है.
मोदी ने भ्रष्टाचार के लिए जिम्मेदार लोगों और निर्दोष पीड़ितों के बीच अंतर करने की आवश्यकता पर जोर दिया. निर्दोष लोगों के हितों की रक्षा करते हुए गलत करने वालों को जवाबदेह ठहराने का संकल्प लिया. उन्होंने कहा, “आज मैं बंगाल के युवाओं को गारंटी देता हूं कि मोदी उन्हें शांति से बैठने नहीं देंगे, जिन्होंने बंगाल के युवाओं को रुलाया है. यह मोदी की गारंटी है कि विभिन्न घोटालों के जरिए राज्य के लोगों को लूटने में शामिल दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा.”डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है