रांची : झारखंड में राजधानी रांची सहित कई जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि से नीचे आ गया है. शुक्रवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री सेसि रहा. वहीं, आज के मौसम में भी कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. कल की तरह ही मौसम शुष्क और साफ रहेगा. हालांकि, इस दौरान कुछ जिलों में हीटवेव चलने की संभावना है. रांची के मौसम केंद्र की मानें तो, छह मई से राज्य के कुछ हिस्सों में गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. इससे गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है. नौ मई तक राज्य के अलग-अलग जिलों में बारिश का अनुमान है.
तीन से चार डिग्री नीचे गिरा तापमान
वहीं अगर हम बीते 24 घंटे की बात करें तो राज्य के कई जिलों का अधिकतम तापमान तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक गिरा है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान है कि छह मई को राज्य के उत्तर-पूर्वी हिस्से (संताल व कोयलांचल) में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. सात मई को राज्य के करीब-करीब सभी हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इस दौरान हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है.
कई हिस्सों में बारिश के आसार
आठ और नौ मई को भी राज्य के कई हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि बारिश होने पर राजधानी का तापमान 35 डिग्री सेसि या इससे कम भी हो सकता है. इससे कुछ दिनों तक लोगों को गर्मी से हल्की राहत मिल सकती है.
Also Read: Jharkhand Weather: झारखंड के इन इलाकों में आग बरसायेगी लहर, राजधानी रांची के तापमान में आई गिरावट