लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के मतदान के पहले पीएम नरेंद्र मोदी फिर एकबार बिहार आ रहे हैं. शनिवार को दरभंगा में पीएम मोदी चुनावी जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. दोपहर 3 बजे के बाद पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे. करीब 4 मिनट का उनका कार्यक्रम तय है. वहीं पीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा की ठोस व्यवस्था की गयी है. एसपीजी की टीम व बिहार पुलिस की टीम पूरे सभास्थल के चप्पे-चप्पे की सुरक्षा की जांच करने में जुटी है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान व अधिकारियों की तैनाती की गयी है. वहीं कई सड़कों पर भी आने-जाने की आज अनुमति नहीं दी गयी है जबकि कई क्षेत्रों में दुकानों को भी बंद करने का निर्देश दिया जा चुका है.
SPG की टीम एक्टिव, लगातार मॉनिटरिंग कर रही
पीएम नरेंद्र मोदी दरभंगा के राज मैदान में शनिवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. इस सभा में एनडीए के दिग्गजों का जुटान होगा. सीएम नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री समेत कई मंत्री व सांसद आदि रहेंगे. पीएम के आगमन और जनसभा को लेकर बेहद सख्त सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. तीन लेयर में सुरक्षा के इंतजाम किए गए है. प्रशासन ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर एसपीजी की टीम पहुंच चुकी है जो लगातार सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रही है.चप्पे-चप्पे पर पुलिस पदाधिकारियों और जवानों की ड्यूटी लगी है.
ALSO READ: VIDEO: तेजस्वी यादव ने अपनी चोट के बारे में बताया, RJD ने लिखा- हमारे जुनूनी नेता रूक नहीं रहे..
सभास्थल की सुरक्षा व्यवस्था..
पीएम मोदी की जनसभा में आने वाले लोगों को बिना जांच के प्रवेश नहीं मिलेगा. मैदान में चार इंड्री गेट बनाये गये हैं,डोर मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद ही लोग अंदर जा सकेंगे. तीन पीएसओ की प्रतिनियुक्त की गयी है. वरीय दंडाधिकारी विधि व्यवस्था को वायु सैनिक स्थल पर सुरक्षा की कमान थमायी गयी है. पीएम का एएसएल करने व एंटी सबोटेज जांच की जिम्मेवारी नगर पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य के पास है.
4 घंटे पहले होगी ये जांच..
दरभंगा में प्रधानमंत्री की सभा से 4 घंटे पहले स्थलों की एंटी सबोटेज जांच मेटल डिटेक्टर समेत अन्य उपकरणों और डॉग स्क्वायड की टीम करेगी. हवाई अड्डा पर विमान सुरक्षा व रिफ्युलिंग की जिम्मेवारी सारण के पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित) रमेश कुमार साह के पास है. कार्यक्रम स्थल का मॉनिटरिंग खुद डीएम व एसएसपी करेंगे.
सड़कें बंद रहेंगी, दुकानों को बंद कराया गया..
पीएम के आगमन को लेकर कई सड़कों पर पाबंदियां लागू की गयी है. विश्वविद्यालय परिसर के आसपास की सड़कों पर किसी भी तरह के वाहन को आने-जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. बाघघर मोड़, बेला मोड़, कटहलबाड़ी भंडार चौक, डेनवी रोड तिराहा, आयकर चौराहा आदि होकर किसी को नहीं आने-जाने दिया जाएगा. वाहनों के पड़ाव स्थल तय कर दिए गए हैं. पुलिस ने कटहलबाड़ी भंडार चौक, बेला मोड़, बाघ घर मोड़ आदि के व्यवसायियों को कल दुकान नहीं खोलने की हिदायत दी है और इसके लिए माइकिंग करायी गयी है.