22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

OTT Web Series In May: ‘पंचायत 3’ से लेकर ‘हीरामंडी’ तक, ये बेहतरीन सीरीज हो रही मई में रिलीज, घर बैठे करें एंजॉय

मई का महीना दर्शकों के लिए काफी एंटरटेनिंग होने वाला है. इस महीने ऐसी कई वेब सीरीज रिलीज हो रही है, जिसका फैंस को लंबे समय से इंतजार था. सबसे पहले संजय लीला भंसाली की हीरामंडी है.

मई के महीने में कई शानदार और बेहतरीन वेब सीरीज रिलीज हो रही है, जिसका फैंस इंतजार कर रहे हैं. लिस्ट में संजय लीला भंसाली की हीरामंडी से लेकर पंचायत का सीजन 3 भी लिस्ट में शामिल है.

Heeramandi
Heeramandi

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ था, तब से ही सीरीज को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज था. 1 मई को सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुका है. इसमें मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख और शर्मिन सहगल ने मुख्य किरदार निभाया है.

The-Broken-News
The-broken-news

वेब सीरीज द ब्रोकन न्यूज सीजन 2, 3 मई से जी5 पर स्ट्रीम हो रहा है. इसमें सोनाली बेंद्रे के अलावा जयदीप अहलावत और श्रिया पिलगांवकर अहम किरदार निभाते दिखेंगे. इसे विनय वाइकुल ने निर्देशित किया है.

Undekhi
Undekhi

हर्ष छाया, दिब्येंदु भट्टाचार्य, सूर्या शर्मा और अंकुर राठी स्टारर वेब सीरीज अनदेखी 10 मई को रिलीज होने वाली है. इसे आप घर बैठे 10 मई से सोनीलिव पर देख सकते हैं. ये हिंदी के अलावा तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, बंगाली, तमिल और मराठी में रिलीज होगी.

Panchayat3
Panchayat 3

पंचायत सीजन 3 का इंतजार फैंस दिल थामकर इंतजार कर रहे थे और अब फाइनली ये रिलीज होने जा रहा है. पंचायत प्राइम वीडियो पर 28 मई को रिलीज होने वाली है. हाल ही में मेकर्स ने ये अनाउंस किया है. इसमें जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव और नीना गुप्ता है. ये एक कॉमेडी-ड्रामा है और इसके दोनों सीजन दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हुए थे.

Heeramandi OTT Release Date: इंतजार हुआ खत्म, हीरामंडी के रिलीज में सिर्फ बचे है एक दिन, इस ओटीटी पर करें एंजॉय

OTT Releases This Weekend: इस हफ्ते बिल्कुल नहीं होंगे बोर, ‘क्रैक’ से लेकर ‘रणनीति’ इन ओटीटी पर हो रही रिलीज, LIST

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें