पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने झारखंड दौरे के दूसरे दिन लोहरदगा लोस के सिसई में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर निशाना साधते हुए कहा कि झारखंड में कोई ऐसा पेपर नहीं जो लीक न हुआ हो. पीएम ने हेमंत सोरेन का नाम न लेते हुए कहा कि राज्य के पूर्व सीएम भ्रष्टाचार के केस में जेल में बंद है.
कांग्रेस पर भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण का लगया आरोप
पीएम ने कांग्रेस के 60 सालों का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश को सिर्फ परविरवाद और भ्रष्टाचार दिया है. कांग्रेस पर वोटबैंक की राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा तुष्टिकरण किया.
हेमंत सोरेन पर को भी लिया आड़े हाथों लिया
पीएम मोदी ने झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर आड़े हाथों लिया. पीएम ने कहा कि हेमंत जेल में भ्रष्टाचार के मामले में बंद है. पीएम ने कहा कि इन लोगों ने झारखंड को लूटा है. पीएम ने कहा कि कोर्ट भी इनको राहत नहीं दे रही है. उनका एक ही संकल्प है भ्रष्टाचार हटाओ और इंडिया गठबंधन का एक ही लक्ष्य भ्रष्टाचारी को बचाओ. उन्होंने कहा कि आने वाले 5 सालों में ऐसे ही भ्रष्टाचारियों पर कानून का डंडा चलेगा.
Also Read : पीएम ने कांग्रेस पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- SC,ST और OBC का आरक्षण छीन कर मुसलमानों को देने की तैयारी
कहा आरक्षण कोई नहीं खत्म कर सकता
पीएम मोदी ने आरक्षण खत्म करने के आरोप पर कहा कि पिछले 10 सालों में जब आरक्षण और संविधान खत्म नहीं किया गया तो अब क्यों करेंगे. वह बाबा साहेब अंबेडकर की पूजा करने वाले इंसान हैं.
कांग्रेस को सिर्फ मुसलिम वोट बैंक दिखता है
पीएम ने कांग्रेस पर मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति का आरोप लगया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने किसी के साथ भेदभाव नहीं किया है. कांग्रेस अपने वोट बैंक बचाने के लिए आतंकवादियों पर कार्रवाई नहीं करती थी. लेकिन हमने आंतकवादियों के स्लीपर सेल को ध्वस्त करने का काम किया.
Also Read : PM Modi In Jharkhand: पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला कहा पाकिस्तान को लव लेटर भेजती थी पिछली सरकार