13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mahindra XUV 3XO या फिर Brezza, Nexon और Venue… चारों SUVs में कौन है बेहतर

Mahindra XUV 3XO अपनी श्रेणी में सबसे नई एसयूवी है और यह XUV300 का काफी हद तक बदला हुआ फेसलिफ्ट है. ये सभी एसयूवी 4 मीटर से कम लंबाई वाली हैं. XUV 3XO की लंबाई वास्तव में 3990 मिमी है, जबकि अन्य की लंबाई 3995 मिमी है.

Mahindra XUV 3XO: 4 मीटर से कम एसयूवी सेगमेंट में नई लॉन्चिंग और लगातार बिक्री बढ़ रही है. इसमें सबसे अहम बात यह है कि ज्यादातर ग्राहक अब हैचबैक या कॉम्पैक्ट सेडान से अपग्रेड हो रहे हैं. हमने Hyundai Venue और Sonet के साथ-साथ Tata Nexon को भी अपडेटेड रूप में देखा. ऐसे में Mahindra ने भी इस सेगमेंट में अपनी चुनौती पेश करते हुए XUV 3XO को बाजार में उतारा है. तो आइए देखते हैं कि ये एसयूवी एक दूसरे से कैसे मुकाबला करती हैं.

Dimensions

Mahindra XUV 3XO अपनी श्रेणी में सबसे नई एसयूवी है और यह XUV300 का काफी हद तक बदला हुआ फेसलिफ्ट है. ये सभी एसयूवी 4 मीटर से कम लंबाई वाली हैं. XUV 3XO की लंबाई वास्तव में 3990 मिमी है, जबकि अन्य की लंबाई 3995 मिमी है. हालांकि, यह सबसे चौड़ी है जिसकी चौड़ाई 1821 मिमी है, जबकि Nexon 1804 मिमी, Brezza 1790 मिमी, Venue 1770 मिमी और Sonet 1790 मिमी चौड़ी है. XUV 3XO का व्हीलबेस भी अपने वर्ग में सबसे लंबा है, जो 2600 मिमी है, जबकि अन्य का व्हीलबेस लगभग 2500 मिमी है.

बजट रखें तैयार…क्योंकि इस तारीख को लॉन्च होगी Bajaj की पहली सीएनजी बाइक

Engine

XUV 3XO को टर्बो पेट्रोल इंजन की जोड़ी मिलती है, जबकि इसमें 1.5 लीटर का डीजल इंजन भी है. Nexon में भी टर्बो पेट्रोल 1.2L और 1.5L डीजल इंजन मिलता है, Venue और Sonet में 1.2L पेट्रोल, 1.0L टर्बो पेट्रोल और 1.5L डीजल इंजन का विकल्प मिलता है. Brezza केवल 1.5L पेट्रोल इंजन के साथ आती है वो भी माइल्ड हाइब्रिड रूप में. Nexon और XUV में इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी हैं. XUV 3XO को 129bhp की सबसे अधिक पावर मिलती है, वहीं Nexon, Venue और Sonet अपने टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 118bhp का पावर देती हैं. Brezza वहीं 102bhp का पावर जनरेट करती है. गियरबॉक्स के मामले में, Venue, Sonet और Nexon को उनके टर्बो पेट्रोल के साथ डुअल क्लच ऑटोमैटिक मिलता है, जबकि Nexon और XUV में AMT का विकल्प भी मिलता है. XUV 3XO को अपने टर्बो पेट्रोल के साथ 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर मिलता है, जबकि Brezza में भी टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक का विकल्प मौजूद है. Sonet और XUV डीजल ऑटोमैटिक भी ऑफर करते हैं.

Car Tips: कार सर्विसिंग सेंटर वाले ऐसे लगाते हैं चूना, फ्रॉड से बचने के लिए करें ये उपाय

Features

फीचर्स इस सेगमेंट में एक बड़ा फैक्टर हैं और इसलिए कार निर्माताओं ने इसे 4 मीटर से ज्यादा वाली एसयूवी के तर्ज पर फीचर्स से लैस किया है. सभी कारों में स्टैंडर्ड के रूप में बेसिक सेफ्टी फीचर्स के अलावा टचस्क्रीन, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट और भी बहुत कुछ शामिल हैं. XUV 3XO लेवल 2 ADAS के साथ पैनोरमिक सनरूफ पाने वाली इकलौती कार है, जबकि Sonet और Venue में लेवल 1 ADAS है. सभी कारों में 360 डिग्री कैमरा भी मौजूद है, जबकि XUV 3XO और Sonet में डुअल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल भी मिलता है. Venue में पावर्ड ड्राइवर सीट है. उदाहरण के लिए Nexon और Sonet.

स्पोर्टी लुक में कहर ढाने आ गया Mahindra XUV700 का नया ब्लेज एडिशन

Price

XUV 3XO की कीमत 7.4 लाख रुपये से 15.4 लाख रुपये के बीच है, जबकि नेक्सन की शुरुआत 8.15 लाख रुपये से 15.8 लाख रुपये के बीच होती है. वहीं Venue की शुरुआत 7.9 लाख रुपये से लेकर 13.9 लाख रुपये तक जाती है. Sonet की शुरुआत 7.9 लाख रुपये से लेकर 15.7 लाख रुपये तक है. अब तक के मुकाबले में XUV 3XO के साथ खरीदारों के लिए एक और विकल्प सामने आ गया है.

कबाड़ हो गई गाड़ी भी कर देगी मालामाल, ब्रांड न्यू गाड़ियों पर 25 प्रतिशत की छूट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें