Vada Pav Girl : वड़ा पाव गर्ल की गिरफ्तारी की खबर सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस ने शनिवार को इस वायरल वीडियो की सच्चाई बताई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बड़ा पाव गर्ल के नाम से पहचानी जाने वाली चंद्रिका दीक्षित को गिरफ्तार नहीं किया गया है, ना ही उनके खिलाफ कोई केस दर्ज कराया गया है. चंद्रिका दीक्षित दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक फूड स्टाॅल चलाती हैं, जिसमें वो बड़ा पाव बेचती हैं. हालांकि बड़ा पाव गर्ल का जो वीडियो वायरल है उसमें पुलिस उसे हिरासत में लेकर जाती दिख रही है.
क्या है मामला
गौरतलब है कि बड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित ने कुछ दिनों पहले एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उसके साथ स्थानीय लोगों की बहस हो रही थी. दरअसल बड़ा पाव गर्ल ने अपने फूड स्टाॅल में एक फेस्ट का आयोजन किया था. जिसके बाद वहां पर भारी भीड़ जमा हो गई और रोड जाम हो गया था. पुलिस का कहना है कि वे स्थानीय लोगों की शिकायत पर वहां गए थे, क्योंकि चंद्रिका दीक्षित ने एमसीडी से दुकान लगाने की कोई इजाजत नहीं ली है. शिकायत पर पुलिस वहां गई और बड़ा पाव गर्ल को अपने साथ थाने लेकर गई थी, जिसे उनकी गिरफ्तारी से जोड़कर बताया जा रहा है. जबकि यह सच नहीं है. चंद्रिका दीक्षित के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है और ना गिरफ्तारी हुई है. पुलिस की ओर से यह बताया गया है कि जब उसके ठेले के पास भारी भीड़ थी और लोगों की शिकायत मिली थी तो कुछ देर के लिए उसे हिरासत में लिया गया था, लेकिन कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और ना ही कोई मामला दर्ज हुआ है.
कौन है चंद्रिका दीक्षित?
चंद्रिका दीक्षित एक फूड स्टाॅल चलाती हैं, लेकिन इंस्टाग्राम पर उनके 53 हजार फाॅलोअर्स हैं. उनका बड़ा पाव का स्टाॅल काफी चर्चित है, जहां वो लोगों को 50 रुपये में बड़ा पाव खिलाती हैं. जानकारी के अनुसार कुछ पारिवारिक परेशानी की वजह से उन्हें नौकरी छोड़नी पड़ी थी और उसके बाद उन्होंने घर चलाने के लिए स्ट्रीट फूड का स्टाॅल लगाना शुरू किया और आज काफी चर्चित हैं. चंद्रिका दीक्षित मूलत: इंदौर की रहने वाली हैं. इनका छोटा बच्चा है और पति भी काम में सहयोग करते हैं.
Also Read : IPL 2024: डेविड वॉर्नर 70% भारतीय और 30% ऑस्ट्रेलियाई, दिल्ली कैपिटल्स के स्टार ने किया खुलासा