15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षित, साफ छवि व क्षेत्र का विकास करने वाला प्रतिनिधि होना चाहिए

सिमरिया. चतरा संसदीय सीट के लिए 20 मई को वोट होना है, इसे लेकर गांवों में चुनावी चर्चा जोरों पर है. चौक-चौराहों व दुकानों पर लोग चुनावी चर्चा करते नजर

सिमरिया. चतरा संसदीय सीट के लिए 20 मई को वोट होना है, इसे लेकर गांवों में चुनावी चर्चा जोरों पर है. चौक-चौराहों व दुकानों पर लोग चुनावी चर्चा करते नजर आ रहे हैं. मतदाता अपने सांसद के चुनाव को लेकर भी गंभीर हैं. मतदाताओं ने अपना प्रत्याशी कैसा हो, इसपर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी. किसी ने शिक्षित, विकास करने वाला, लोगों के सुख दुख में साथ होने वाले को अपना प्रतिनिधि चुनने की बात कही, तो किसी ने शिला को प्रखंड सह अंचल बनाने वाले प्रत्याशी को वोट करने की बात कही. तलसा गांव के अमरजीत सिंह ने कहा कि शिक्षित, साफ छवि, ईमानदार, क्षेत्र का विकास करने व शिला को प्रखंड सह अंचल बनाने वाला को अपना प्रतिनिधि चुनेंगे. अभिजीत कुमार ने कहा कि बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध, सुख-दुख में साथ रहने, सिंचाई का साधन उपलब्ध कराने वाले के पक्ष में वोट करेंगे. श्याम सिंह ने कहा कि क्षेत्र का विकास, गरीबों का सहयोग, स्वास्थ्य व शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने वाले को अपना प्रत्याशी चुनेंगे. बेंदवा के संदीप कुमार ने कहा कि जनता की समस्या का समाधान करने, किसानों को लाभान्वित करने वाला प्रत्याशी होना चाहिए. अमगांवा के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि शिला में स्थायी बाजार का निर्माण करा कर किसानों को सुविधा उपलब्ध कराने व मूलभूत समस्याओं को दूर करने को जो आश्वासन देगा, वैसे ही प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करेंगे. शिला गांव के नितेश कुमार ने कहा कि जनमानस को साथ लेकर चलने व संघर्ष व्यक्ति को अपना कीमती वोट देकर सांसद बनायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें