15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरप्रीत कौर, अमनदीप कौर व प्रभजोत कौर गुरबाणी से जोड़ेंगी संगत को

साकची गुरुद्वारा महिलाओं को समर्पित ‘सिरजनहारी’ अलौकिक कीर्तन दरबार आज

प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुर

साकची गुरुद्वारा के पूर्ण वातानुकूलित प्रांगण में रविवार को महिलाओं को समर्पित एक दिवसीय अलौकिक कीर्तन और गुरमत विचार एवं कथा समागम ‘सिरजनहारी’ में बीबियों द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा. इस कीर्तन दरबार में संगत गुरबाणी से जुड़ वाहेगुरु का गुणगान करेगी. अपने आप में इस अनोखे कीर्तन दरबार को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. कीर्तन दरबार रविवार को सुबह सवा नौ बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक, जबकि शाम छह बजे से रात 9:45 बजे तक चलेगा. कीर्तन दरबार की आकर्षण यह है कि इसमें केवल और केवल सिख बीबियां ही गुरबाणी द्वारा गुरु महाराज की महिमा का वंदन करेंगी. इसमें मुख्य रूप से पंजाब के मोगा से बीबी हरप्रीत कौर ‘वाहेनूर’ और पश्चिम बंगाल के परबेलिया से बीबी प्रभजोत कौर संगत के साथ शब्द गुरु श्री गुरु ग्रंथ साहिब की अमर बाणी अनुसार गुरमत विचार साझा करेंगी, जबकि लुधियाना से बीबी अमनदीप कौर, धनबाद से अमित कौर और जमशेदपुर की बीबी रविंदर कौर तथा बीबी गुरमीत कौर अपने मधुर गुरबाणी शब्द-कीर्तन गायन से संगत को निहाल करेंगी.साकची गुरुद्वारा के प्रधान सरदार निशान सिंह और महासचिव परमजीत सिंह काले ने आमंत्रण देते हुए संगत से विनती की है कि ‘सिरजनहारी’ कीर्तन दरबार में वे हाजिरी भर कर गुरु घर की खुशियां और प्रसाद अवश्य प्राप्त करें. कीर्तन दरबार में सुबह और शाम दोनों वक्त गुरु का अटूट लंगर बरताया जायेगा. आयोजनकर्ता गुरदीप सिंह सलूजा और सतीश मुथरेजा ने बताया के साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से ‘सिरजनहारी’ का आयोजन किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें