गोविंदपुर.
मां शांति गेस्ट हाउस में शुक्रवार की रात छापेमारी कर तीन अपराधियों को पुलिस ने हथियारों के साथ दबोचा है. अपराधियों के पास से एक पिस्टल 7.65 एमएम, तीन जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल व एक कार भी जब्त किया गया है. पुलिस ने इन्हें जेल भेज दिया है. पकड़े गये अपराधियों में गिरिडीह जिला के महेशमरवा, गांडेय निवासी मो इमरान अंसारी उर्फ नेपाली (28), संजु कुमार साव पिता सुधीर साव चितरपुकी थाना अहिल्यापुर व मो जमशेद उर्फ मो जमशेद शेख पिता मुबारक परमाडीह थाना गांडेय शामिल हैं. इसमें मो इमरान पर ताराटांड़, अहिल्यापुर, बेंगाबाद, गांडेय व मारगोमुंडा थाना में चोरी, डकैती लूट-पाट एवं आर्म्स एक्ट के ढेड़ दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. सिटी एसपी अजीत कुमार ने गोविंदपुर थाना में शनिवार को पत्रकारों को बताया कि गोविंदपुर पुलिस को सूचना मिली कि गेस्ट हाउस के कमरा नंबर 102 में अवैध हथियारों के साथ कुछ अपराधी ठहरे हुए हैं. थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर रविकांत प्रसाद के नेतृत्व में तुरंत एक टीम ने छापामारी कर तीनों अपराधियों को अपराध की योजना बनाते गिरफ्तार किया. पुलिस ने गोविंदपुर थाना में मामला कर लिया है. छापेमारी में दारोगा शैलेंद्र कुमार, अमृता खलको, दिनेश प्रसाद मेहता, मनीता कुमारी, गुरुदयाल सबर, सुरबाला भृंगराज, आरक्षी संजय कुमार महतो, नंदलाल साह,सरयु राम व पंकज कुमार सिंह शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है