Lok Sabha Election 2024: एडीआर ने चौथे चरण में शामिल कुल 1717 उम्मीदवारों में से 1710 के स्व-शपथ पत्रों का विश्लेषण किया है. जिसके आधार पर ये खुलासे किए गए हैं. चौथे चरण के लिए 13 मई को मतदान होना है. चौथे चरण में 10 राज्यों के कुल 96 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है.
476 उम्मीदवार करोड़पति
एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के लिए 1710 में से कुल 476 उम्मीदवार करोड़पति हैं, जिनकी संपत्ति एक करोड़ रुपये से अधिक है. जिसमें 5 करोड़ या उससे अधिक संपत्ति वाले 205 उम्मीदवार हैं. 2 करोड़ से 5 करोड़ वाले 133 उम्मीदवार हैं. 50 लाख से 2 करोड़ वाले कुल 310 उम्मीदवार हैं. जबकि 10 लाख से 50 लाख रुपये तक संपत्ति वाले 424 उम्मीदवार हैं. वहीं 10 लाख तक की संपत्ति वाले 638 उम्मीदवार हैं. जबकि 24 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने घोषित किया है कि उनके पास कोई संपत्ति नहीं है.
सबसे ज्यादा बीजेपी के करोड़पति उम्मीदवार
एडीआर रिपोर्ट के अनुसार चौथे चरण में बीजेपी के उम्मीदवार सबसे ज्यादा करोड़पति हैं. बीजेपी के 70 में से 65 उम्मीदवार करोड़पति हैं. वहीं कांग्रेस के 61 में से 56 करोड़पति हैं. शिवसेना के 3 में से तीनों उम्मीदवार करोड़पति हैं. बीजेडी के 4 में से 4, आरजेडी के 4 में से 4, शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के 4 में से 4, टीडीपी के 17 में से 17, बीआरएस के 17 में से 17, वाईएसआरसीपी के 25 में से 24, एआईटीसी के 8 में से 7, एआईएमआईएम के 3 में से दो, एसपी के 19 में से 11 उम्मीदवार करोड़पति हैं.
डॉ पेम्मासानी सबसे अमीर उम्मीदवार, कुल संपत्ति 5600 करोड़ रुपये से अधिक
एडीआर रिपोर्ट के अनुसार करोड़पति उम्मीदवारों में से डॉ पेम्मासानी सबसे अमीर हैं. डॉ चंद्रशेखर पेम्मासानी के पास 55.98,64,80,786 की कुल संपत्ति है. दूसरे स्थान पर तेलंगाना के बीजेपी उम्मीदवार कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी हैं, उनके पास 44,90,08,21,858 रुपये कुल संपत्ति है. तीसरे नंबर पर आंध्रप्रदेश के टीडीपी उम्मीदवार वेमीरेड्डी प्रभाकर रेड्डी हैं. उनके पास 5,11,37,80,639 रुपये की संपत्ति है.
24 उम्मीदवार के पास कोई संपत्ति नहीं
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) रिपोर्ट के अनुसार 24 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिन्होंने घोषित किया है कि उनके पास कोई संपत्ति नहीं है. रिपोर्ट के अनुसार निर्दलीय उम्मीदवार कट्टा आनंद बाबू सबसे गरीब उम्मीदवार हैं. जबकि भीम सेना के संतोष उबले दूसरे सबसे गरीब उम्मीदवार हैं. तीसरे सबसे गरीब उम्मीदवार भोर विकास रोहिदास हैं.