26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासनिक भूल के कारण 10 किलोमीटर दूर हो गया बूथ

प्रशासनिक भूल के कारण 10 किलोमीटर दूर हो गया बूथ

प्रशासनिक भूल के कारण 10 किलोमीटर दूर हो गया बूथ, मतदाताओं में निराशा

प्रतिनिधि, रतनपुर

बसंतपुर प्रखंड के सातनपट्टी पंचायत अंतर्गत पूर्वी कोसी तटबंध के भीतर बसे चौदीप और छतौनी वार्ड नंबर 02 व 03 का मतदान केंद्र बगल के वार्ड नंबर 10 में स्थित मध्य विद्यालय ढाढा में नहीं बनाकर 06 किलोमीटर दूर मध्य विद्यालय परसाही में बना दिया गया. कोसी नदी की धाराओं को पार कर केंद्र तक पहुंचने के लिए उनको 10 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करनी पड़ेगी. जबकि पूर्व से वे लोग मात्र 02 किलोमीटर दूर मध्य विद्यालय ढाढ़ा स्थित बूथ पर मतदान करते आ रहे हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान इस बूथ का स्थान परिवर्तित किया गया. वार्ड नंबर 02 व 03 मिलाकर कुल पांच सौ के आसपास मतदाता हैं. लोग मतदान केंद्र दूर बना दिए जाने से निराश हैं. पुरुष मतदाता तो किसी प्रकार मतदान कर भी लेते हैं. लेकिन महिलाएं लंबी दूरी के कारण मतदान करने नहीं निकलती है. वैसे इन मतदाताओं को मतदान के लिए तटबंध के भीतर से बाहर आने में कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए सरकारी स्तर से नाव की सुविधा उपलब्ध रहेगी. बसंतपुर बीडीओ कुमार मनीष भारद्वाज ने कहा कि लंबी दूरी बूथ को लेकर उन्हें बूथ निरीक्षण के दौरान जानकारी मिली. लेकिन तब तक चुनाव करीब हो गया था, ऐसे में बूथ का परिवर्तन संभव नहीं था. मतदाताओं को परेशानी नहीं हो, इसको लेकर हमारी कोशिश होगी कि लोगों को मतदान केंद्र तक आने ले जाने के लिए वाहन उपलब्ध कराई जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें