मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू के भूगोल विभाग में शनिवार को पर्यावरण प्रदूषण व उसका मानव जीवन पर प्रभाव विषय पर एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया गया. इसके पैट्रॉन इन चीफ बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.दिनेश चन्द्र राय, पैट्रॉन विश्वविद्यालय भूगोल विभाग के अध्यक्ष प्रो.जफर इमाम, मुख्य अतिथि दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के पूर्व उप-कुलपति प्रो.एसएन दीक्षित थे. विषय प्रवेश करते हुए विभागाध्यक्ष प्रो.जफर इमाम ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण हमारी पीढ़ी को बर्बाद कर रही है. जल्द हमें जागरूक होने की आवश्यकता है.
मुख्य अतिथि प्रो.श्रीकांत दीक्षित ने पर्यावरण प्रदूषण के कारण, निदान एवं स्वास्थ्य पर प्रभाव के बारे में विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा की पर्यावरण प्रदूषण के कारण जीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है. मानव जीवन में रोग का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. की-नोट स्पीकर प्रो.राम प्रवेश यादव ने पर्यावरण प्रदूषण के बारे में तथ्यपरक आकड़ों के साथ विश्लेषण प्रस्तुत किया. विश्वविद्यालय विभाग के फैकल्टी डॉ राजेश्वर राय ने बताया कि पर्यावरण प्रदूषण की मुख्य जड़ विकास है. इसके अलावा डॉ नीलाम्बरी गुप्ता, डॉ अल्पना ज्योति ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. 10 शोधार्थियों ने इसमें अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया. अध्यक्षता डॉ शिरीन हयात व धन्यवाद ज्ञापन डॉ अल्पना ज्योति ने की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है