संवाददाता, पटना वीआइपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने शनिवार को गोपालगंज, मोतिहारी, मधेपुरा, अररिया , सुपौल में चुनावी सभाओं को संबोधित किया. उन्होंने सामाजिक न्याय को मजबूत करने के लिए महागठबंधन के प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की. कहा कि जनता से झूठ बोलने वाले पीएम को इस चुनाव में बदल देना है.पिछले चुनाव में बिहार से 39 सांसद जीतकर संसद गये थे, लेकिन बिहार आज भी उसी स्थिति में है जहां कल था. उन्होंने कहा कि पांच साल में चुनाव आता है और नेताओं को हिसाब देना पड़ता है. आज स्थिति यह है कि पीएम ने जो भी वादे किये थे, उनमें से एक भी पूरा नहीं हुआ. सहनी ने कहा कि आज संविधान बदलने की साजिश कर गरीबों, दलितों, एससी, एसटी के अधिकारों पर डाका डालने की कोशिश की जा रही है. आज मंदिर -मस्जिद, हिंदू-मुस्लिम की बात की जा रही है. आखिर इन बातों से जनता को क्या लाभ होने वाला है.उन्होंने कहा कि आज जनता द्वारा चुनी गयी सरकार को गिरा दिया जाता है . एमएलए, एमपी को खरीद लिया जाता है, यह जनता का अपमान नहीं तो और क्या है . उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक है, लेकिन आज वे खुद मालिक समझ रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है