लातेहार. सदर बीडीओ मनोज कुमार तिवारी ने शनिवार को प्रखंड में मतदाता पर्ची वितरण कार्य का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने सदर प्रखंड के मुरूप, नेवाडी व भालूगाड़ी सहित अन्य गांवों का भ्रमण कर मतदाता पर्ची सह निमंत्रण पत्र और मतदाता मार्गदर्शिका का वितरण किया. उन्होंने ग्रामीणों से 20 मई की सुबह सात से शाम पांच बजे तक मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करने की अपील की. इस अवसर पर बीएलओ शीला देवी, प्रभा देवी, सविता देवी, गीता देवी, बीएलओ पर्यवेक्षक अतुल कुमार, पूनम देवी सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.
घर-घर जाकर किया जा रहा है मतदाता पर्ची का वितरण
चंदवा. बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाता पर्ची का वितरण किया जा रहा है. साथ ही लोगों को मतदान के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है. भीषण गर्मी में मतदाता पर्ची वितरण करने में बीएलओ को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कोई सुबह आने की बात कहता है, तो कोई देर शाम में. ऐसे में लोगों से मिलने के बाद उनसे हस्ताक्षर कराने और पर्ची देने में काफी समय लग रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है