17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तरहनी में मकान निर्माण का कार्य कर रहे मजदूर को मारी दिनदहाड़े गोली

सोनहन थाना क्षेत्र के तरहनी गांव में शनिवार सुबह पूर्व से चल रहे गली से मिट्टी हटाने के विवाद को लेकर एक बदमाश ने मकान निर्माण के कार्य में लगे एक मजदूर को गोली मार दी.

भभुआ सदर. सोनहन थाना क्षेत्र के तरहनी गांव में शनिवार सुबह पूर्व से चल रहे गली से मिट्टी हटाने के विवाद को लेकर एक बदमाश ने मकान निर्माण के कार्य में लगे एक मजदूर को गोली मार दी. बदमाश द्वारा चलायी गयी गोली मजदूर के हाथ और पैर में लगी है, जिससे वह बुरी तरह से घायल है. हालांकि, सदर अस्पताल लाये जाने के बाद मजदूर को लगी गोली को डॉक्टरों द्वारा निकाल दिया गया है और उसकी हालत अब खतरे से बाहर बतायी जाती है. इधर, पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए मजदूर को गोली मारने के आरोपित तरहनी गांव निवासी गोविंदा सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कट्टा और चार कारतूस को भी पुलिस ने बरामद किया है. बदमाश की गोली का शिकार हुआ मजदूर तरहनी गांव निवासी महेंद्र साह का 30 वर्षीय बेटा गणेश साह बताया जाता है. = एक दिन पहले दी धमकी, दूसरे दिन मार दी गोली इधर, गोली लगने से घायल मजदूर ने सदर अस्पताल में एसडीपीओ शिवशंकर कुमार सहित पुलिस पदाधिकारियों के समक्ष दिये अपने फर्द बयान में बताया है कि गांव के रविंद्र साह और गोविंद सिंह के बीच पहले से मिट्टी रखने को लेकर विवाद चला आ रहा था. इसको लेकर पिछले तीन दिन से विवाद गहरा गया था और आरोपित द्वारा गाली गलौज व गोली मारने की धमकी दी जा रही थी. शुक्रवार को भी शाम को आरोपित बुलेट से आये और गली में मिट्टी गिरे होने पर गाली गलौज करते हुए गोली मारने की धमकी दी और चले गये. शनिवार को सुबह नौ बजे गांव में बन रहे अपने रिश्तेदार रविंद्र साह के मकान पर वह काम कर रहा था, तभी आरोपित गोविंदा सिंह आया और आते ही गाली-गलौज करते हुए उससे रविंद्र साह के बारे में पूछने लगे. जब उसने रविंद्र साह के वहां नहीं होने को कहा, तो आरोपित गोविंदा सिंह ने उसके ऊपर गोली चला दी, जो उसके पैर और हाथ में लग गयी. गोली मारने के बाद गोविंद सिंह हथियार के साथ मौके से भाग निकला. = मालिक नहीं मिला तो मजदूर को ही मार दी गोली घटना के संबंध में सोनहन थानाध्यक्ष राहुल कुमार दिनकर ने बताया कि तरहनी गांव निवासी रविंद्र साह के साथ गोविंदा सिंह का पहले से विवाद चल रहा था. इसको लेकर गोविंदा सिंह ने एक दिन पहले गली में मिट्टी रखे होने पर गाली गलौज करते हुए गोली मारने की धमकी दी थी. शनिवार सुबह जब रविंद्र साह के बन रहे मकान पर गणेश साह मकान निर्माण के कार्य में जुटा था, इसी दौरान आरोपित गोविंदा सिंह आया और मजदूर से मकान के मालिक के बारे में पूछा, जब मजदूर ने उनके नहीं होने को कहा तो इतने में आरोपित द्वारा कट्टे से काम कर रहे मजदूर को गोली मार दी गयी और वह भाग निकला, जिसे बाद में घटना में प्रयुक्त कट्टे व चार कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. = एक मई को फेरीवाले को अपराधियों ने मारी थी गोली शनिवार को तरहनी में मजदूर को गोली मारने से तीन दिन पहले एक मई को भभुआ थाना क्षेत्र के बिठवार गांव निवासी एक फेरीवाले नसरुद्दीन अंसारी के बेटे फिरोज अंसारी को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी थी. फिरोज साइकिल से तरबूज लेकर गांव-गांव बेचने जाता था. एक मई को भी वह तरबूज लेकर साइकिल से बेचने जा रहा था. इसी दौरान बिठवार से आगे कटरा गांव के समीप पीछे से आये बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी थी. गोली से घायल फेरीवाले का इलाज फिलहाल वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है. इस मामले में भभुआ की पुलिस के हाथ फेरीवाले को गोली मारकर भागे अपराधियों तक नहीं पहुंची है. = बोले एसडीपीओ घटना की जानकारी मिलने के बाद गोली मारे जाने से घायल हुए मजदूर का हाल जानने सदर अस्पताल पहुंचे एसडीपीओ भभुआ शिवशंकर कुमार ने बताया कि गोली से घायल हुआ युवक फिलहाल खतरे से बाहर है. मामले में गोली मारने वाले आरोपित गोविंदा सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपित की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कट्टा और चार कारतूस भी बरामद किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें