चौथम. प्रखंड अंतर्गत तोफिर गढ़िया गांव के लोगों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा देकर वोट बहिष्कार का घोषणा किया था. जिसके बाद नाराज मतदाताओं को समझाने के लिए चौथम के बीडीओ मो मिन्हाज अहमद एवं सीओ रविराज ने कई बार लोगों के साथ बैठक की. लेकिन नाराज मतदाता मानने को तैयार नहीं हुए. इसी को लेकर शनिवार को सदर एसडीओ अमित अनुराग एवं एसडीपीओ अधीनस्थ अधिकारियों के साथ तोफिर गढ़िया गांव पहुंचे. इस दौरान एसडीओ ने ग्रामीणों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान एसडीओ ने ग्रामीणों से कहा कि जल्द ही गांव तक जाने के लिए ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा सड़क बनाने का कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जायेगा. एसडीओ ने बताया कि सड़क का सर्वे हो चुका है. इसके बाद ग्रामीण वोट देने को राजी हो गए. उल्लेखनीय है कि तोफिर गढ़िया तक जाने के लिए कोई सीधी सड़क नहीं है. इससे पहले भी इस गांव के लोग वोट का बहिष्कार कर चुके हैं. उस वक्त भी अधिकारियों ने सड़क बनाने की बात कही थी. लेकिन चार वर्ष बीत जाने के बाद भी सड़क का निर्माण नहीं हो पाया. जिसको लेकर पहले से ही ग्रामीणों में सड़क नहीं बनाने को लेकर आक्रोश पनप रहा था. जन प्रतिनिधि हरेक चुनाव में आते हैं और सड़क निर्माण कराने का आश्वासन देकर चले जाते हैं. और चुनाव जीतने के बाद गांव की समस्या की ओर थोड़ा सा भी ध्यान नहीं देते हैं. समस्या जस की तस रह जाती है. ग्रामीण हमेशा आवागमन की सुविधा काे लेकर परेशान रहते हैं. जिसके बार इस बार ग्रामीणों ने डीएम को आवेदन देकर वोट बहिष्कार करने की घोषणा कर दिया. बैठक में बीडीओ मो मिन्हाज अहमद, सीओ रविराज, जीविका के बीपीएम राजेश, स्थानीय सुभाष पासवान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है