21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, डीएम ने ब्लैक स्पॉट को चिन्हित करने का दिया निर्देश

डीएम तुषार सिंगला की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में हिट एंड रन के मामले में पीड़ित व मृतक के आश्रित व परिजनों के जीआईसी के पास लंबित मामलों को जल्द से जल्द निपटाने का निर्देश दिया गया.

किशनगंज.डीएम तुषार सिंगला की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कार्यालय कक्ष में आहूत की गई. बैठक में जिला पदाधिकारी के द्वारा हिट एंड रन के मामले में पीड़ित व मृतक के आश्रित व परिजनों के जीआईसी के पास लंबित मामलों को जल्द से जल्द निपटाने का निर्देश दिया गया. अब हिट एंड रन के 40 मामले में से 36 मामले का निपटारा हो चुका हैं अब सिर्फ चार मामले बचे हैं इसको भी जल्द से जल्द निपटाने का निर्देश दिया गया. उन्होंने निर्देश दिया की चेक पोस्ट पर लगे बेरिकेट को जल्द नवीकरण कर स्टीकर लगा दिया जाए ताकि रात में ठीक से दिखाई दे. उन्होंने निर्देश दिया की चौक – चौराहे के ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर वहां पर साइन बोर्ड, स्पीड ब्रेकर आदि लगाने का कार्य किया जाए ताकि दुर्घटना को बचाया जा सके.जिले के वैसे स्थान जहां सड़क दुर्घटना सतत रूप से घटित होती रहती है, वैसे स्थलों को वलनरेबल स्पॉट के रूप में चिन्हित कर उसकी सूची उपलब्ध कराने के लिए सभी थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया है. इसके लिए एसडीपीओ को सतत् अनुश्रवण कर जिलान्तर्गत वलनरेबल स्पॉट की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. इसके आलोक में जिला परिवहन कार्यालय के द्वारा चार टीमों का गठन किया गया एवं जिले के विभिन्न वलनरेबल स्पॉट को चिन्हित करवाते हुए सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.

बता दें कि एक मई की देर शाम हलीम चौक के पास सड़क दुर्घटना का मामला संज्ञान में आया था इसके मद्देनजर दुर्घटना संभावित क्षेत्र को जल्द पहचान करने का निर्देश दिया गया था. साथ ही कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद प्रवीण कुमार को निदेश दिया गया था कि शहर में दुर्घटना संभावित सड़कों को चिन्हित कर आवश्यकता अनुसार स्पीड ब्रेकर का निर्माण कराया जाए. शहरी क्षेत्रों में यातायात नियंत्रित करने के लिए सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवश्यकता अनुसार चौक चौराहों पर लोहे से बनी ट्रॉली जिसपर “सड़क सुरक्षा नियमों का अनुपालन ” अंकित कर उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है. इसके आलोक में जिला परिवहन कार्यालयके द्वारा 12 लोहे से बनी ट्रॉली जिसपर “सड़क सुरक्षा नियमों का अनुपालन ” अंकित है, यातायात प्रभारी को उपलब्ध कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें