प्रभात खबर पड़ताल
– 31 अगस्त 2022 तक चले वैक्सीनेशन अभियान में 20 लाख 57 हजार लोगों ने लिया था पहला डोज
गौतम वेदपाणि, भागलपुर
इन दिनों कोविशील्ड वैक्सीन पर सवाल उठा रहे हैं. आरोप लगाया जा रहा है कि कोविशील्ड वैक्सीन लेने वाले लोगों को हार्ट अटैक व ब्रेन स्ट्रोक का खतरा है. ऐसी बातों को सुनने के बाद कोविशील्ड का टीका लेने वाले लोगों के मन में तरह-तरह की आशंकाएं उत्पन्न हो रही हैं. मामले पर प्रभात खबर ने जिले में कोविड वैक्सीनेशन का नेतृत्व करने वाले जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार से बातचीत की. उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीन लेने के 24 घंटे बाद तक बुखार, कमजोरी, शरीर में दर्द जैसे साइड इफेक्ट की जानकारी मिली थी. इसके अलावा अन्य तरह के साइड इफेक्ट के केस अबतक जिले में एक भी नहीं मिले हैं. साइड इफेक्ट की संभावना वैक्सीन लेने के छह माह बाद तक हो सकती थी. उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन अभियान समाप्त हुए 20 माह बीत चुके हैं. अब साइड इफेक्ट का कोई चांस नहीं है. डॉ मनाेज कुमार के अनुसार कोविशील्ड वैक्सीन को लेकर भ्रामक संदेशों को लोग पूरी तरह नजरअंदाज करें. इस वैक्सीन के कारण देश में कोरोना वायरस पूरी तरह समाप्त हुआ. यह वैक्सीन सुरक्षित है. उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन का काम 31 अगस्त 2022 तक चला था. इसकी शुरुआत 2021 में हुई थी. जिला प्रतिरक्षण कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में वैक्सीन का पहला डोज लेने वालों की संख्या 20 लाख 57 हजार 249 हैं. इनमें से 80 प्रतिशत लोगों ने कोविशील्ड वैक्सीन लिया था. जो लगभग 16 लाख से अधिक होता है. शेष लोगों ने कोवैक्सिन व कोर्विवैक्स वैक्सिन लिया था.
12 से 17 वर्ष उम्र वर्ग को कोविशील्ड वैक्सीन नहीं लगा
जिले में 12 से 14 वर्ष उम्रवर्ग के किशोरों को कॉर्बेवैक्स वैक्सीनपड़ा. वहीं 15 से 17 वर्ष उम्रवर्ग के किशोरों को कोवैक्सिन टीका पड़ा. जबकि 18 वर्ष से अधिक उम्रवर्ग के लोगों को कोविशील्ड व कोवैक्सिन टीका पड़ा. 12 से 17 वर्ष उम्र के किशोरों को कोविशील्ड वैक्सिन नहीं पड़ा.
वैक्सिन के कुल डोज पड़े – 4193901
पहला डोज – 2057249
दूसरा डोज – 1785672
प्रिकॉशन डोज – 350980
———-
15 से 17 साल उम्र का वैक्सीनेशन
टोटल लक्ष्य – 3938732
लक्ष्य पूरा किया – 246937
प्रथम डोज – 149612
दूसरा डोज – 94147
———
दूसरा डोज पड़ा –
जिले का लक्ष्य – 2008349
दूसरा डोज लेने वाले – 1774294
————-
14 से 15 आयु वर्ग में वैक्सीनेशन
टोटल टारगेट – 3938732
प्राप्त किया – 160888
प्रथम डोज – 98251
दूसरा डोज – 55744
———————————————-
प्रिकॉशन डोज —
60 प्लस उम्र का लक्ष्य – 237075
लक्ष्य प्राप्त किया — 70264
45 से 60 का लक्ष्य – 272616
लक्ष्य प्राप्त किया – 68867
18 से 45 का लक्ष्य – 875232
लक्ष्य प्राप्त किया – 148747
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है