मधेपुरा. जिले के चार केंद्रों पर रविवार को नीट यूजी परीक्षा आज(रविवार) को हाेगी. इस बाबत परीक्षा एजेंसी के जिला कोऑर्डिनेटर डॉ वंदना कुमारी ने शनिवार को तैयारी समीक्षा की. इस दौरान डॉ वंदना कुमारी ने कहा कि परीक्षा को लेकर पूरी तैयारी की गयी है. परीक्षा दो बजे से शाम 05:20 बजे तक आयोजित होगी. सभी परीक्षार्थी को 11 बजे केंद्र पर पहुंच जायेंगे. परीक्षार्थियों को जारी किये गये दिशा निर्देशों का पालन करते हुए एडमिट कार्ड में बताये गये समय पर अपने संबंधित परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना है. समापन समय के बाद किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जायेगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने परीक्षा केंद्रों पर समय पर या यदि संभव हो तो पहले पहुंचे. इससे परीक्षा पूर्व की सभी औपचारिकताएं समय पर पूरी करने में मदद मिलेगी. उम्मीदवारों के पास ऐसी कोई वस्तु नहीं होनी चाहिए, जो प्रतिबंधित हो या किसी स्टेशनरी वस्तु, संचार उपकरण आदि नहीं होनी चाहिये, जो अनुचित कार्यों के लिए उपयोग की जा सकती हो. गेट बंद होने के समय के बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी. इस परीक्षा में सभी को जांच प्रक्रिया के बाद केंद्र पर अनुमति मिलेगी. जिले में चार केंद्रों में हॉलीक्रॉस स्कूल, दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल, किरण पब्लिक स्कूल व माया विद्या निकेतन शामिल है. इन सभी केंद्रों पर 1801 परीक्षार्थी शामिल होंगे. जिला कोऑर्डिनेटर डॉ वंदना कुमारी ने कहा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर मुस्तैदी के साथ कर्मचारी डटे रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है