देशभर के मेडिकल कॉलेजों में नीट यूजी (नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट) परीक्षा रविवार को होगा. परीक्षा को लेकर जिले में आठ सेंटर बनाये गये हैं. परीक्षा में करीब पांच हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसका लेकर सभी सेंटरों पर सीसीटीवी कैमरे व जैमर लगाये गये हैं. सीबीएसीइ के जिला समन्यवक अनंत कुमार ने कहा कि परीक्षा में नकल या अन्य गड़बड़ी रोकने के लिए पुख्ता व्यवस्था की गयी है. परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक जांच के बाद सेंटर में प्रवेश दिया जायेगा. भागलपुर में तीन, नाथनगर रन्नुचक में एक, नवगछिया में एक, कहलगांव में तीन परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.
———————————————–
साहित्यकार शमोएल अहमद की जयंती मनायी
बरहपुरा में अंजुमन बाग व बहार के बैनर तले शनिवार को साहित्यकार शमोएल अहमद की जयंती मनायी गयी. संस्था के महासचिव डॉ परवेज ने कहा कि शमोएल अहमद उर्दू अफसानवी दुनिया का एक बड़ा नाम है. उनकी कहानियों का अनुवाद कई भाषाओं में हो चुका है. उन्होंने दर्जनों पुस्तकें लिखी है. मौके पर जोसर अयाग, शादाब आलम, शहजोर अख्तर, बेलाल उद्दीन, हाफिज महबूब आलम आदि मौजूद थे.
————————————
स्टेट ट्रायल के लिए दो खिलाड़ी पटना रवाना
जिला लगोरी संघ के अध्यक्ष अंजीत कुमार व सचिव सारथी कुमार ने कहा कि लगोरी खेल की खिलाड़ी नेहा कुमारी व मानवी कुमारी पटना में होने वाले स्टेट ट्रायल के लिए चयन किया गया है. शनिवार को दोनों खिलाड़ी पटना के लिए रवाना हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है