खगड़िया. लोकसभा चुनाव-2024 के लिए बनाए गए डिस्पैच सेंटर यानि बाजार समिति पहुंचकर प्रमण्डलीय आयुक्त संजय कुमार सिंह ने जिला-प्रशासन के द्वारा की गई तैयारी क्रमशः ईवीएम, वीवीपैट, चुनाव सामग्री डिस्पैच, मतदान पदाधिकारी एवं कर्मियों के बीच नियुक्ति पत्र वितरण, पोलिंग पार्टी का मिलान,वाहन टैगिंग आदि का जायजा लिया. इस दौरान प्रमण्डलीय आयुक्त स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया. जानकारी के मुताबिक वहां मौजूद रहे डीएम अमित कुमार पाण्डेय ने प्रमण्डलीय आयुक्त को पूरी तैयारी की जानकारी दी. बताया कि सभी तैयारी कर ली गई है. वहीं पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार कुशवाहा ने बाजार समिति में इवीएम डिस्पैच के दौरान की गई सुरक्षा व्यवस्था से आयुक्त को अवगत कराया. बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए 5 से 7 मई तक बाजार समिति की ओर आने वाले अन्य वाहनों पर रोक लगाया गया है. सड़क से लेकर बाजार समिति परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. सभी महत्वपूर्ण जगहों पर पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल की तैनाती किये जाने की बातें कही. डीएम, एसपी के साथ-साथ प्रमण्डलीय आयुक्त के निरीक्षण के दौरान सदर एसडीओ अमित अनुराग मौजूद थे. आज वितरीत होगा नियुक्ति पत्र पोलिंग पार्टी को मतदान केन्द्र भेजने की तैयारी पूरी कर ली गई है. रविवार को बाजार समिति परिसर में चारों विधानसभा क्षेत्र क्रमशः खगड़िया, बेलदौर, परबत्ता तथा अलौली विधानसभा क्षेत्र स्थित 1196 बूथ के मतदान पदाधिकारी एवं कर्मियों के बीच नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे. सभी विधानसभा के लिए अलग-अलग 13 कॉउन्टर बनाए गए हैं, जहां संबंधित विधानसभा के लिए चयनित कर्मी उपस्थित होकर नियुक्ति पत्र प्राप्त कर सकेंगे. बता दें कि मतदान कर्मियों को परेशानी न हो, इसके लिए बाजार समिति परिसर में “मे आई हेल्प यू “काउन्टर बनाए गए हैं. इसके अलावे माइकिंग की भी व्यवस्था की गई है. इवीएम वितरण के लिए बनाए गए कई काउन्टर इस बार के चुनाव मतदान सामग्री तथा इवीएम बाजार समिति से ही वितरीत होंगे. 6 मई को चारों विधानसभा क्षेत्र के 1196 मतदान केन्द्रों के लिए इवीएम, वीवीपैट एवं अन्य चुनाव सामग्री के साथ पीठासीन पदाधिकारी को रवाना किया जाएगा. इवीएम वज्रगृह के ठीक बाहर चारों विधानसभा के लिए कई काउन्टर बनाए गए हैं. इस दौरान कोई अफरा-तरफी की स्थिति उत्पन्न न हो,इसके लिए प्रत्येक विधानसभा के लिए अलग-अलग कई काउन्टर बनाए गए हैं. बता दें कि मतदान के बाद 7 मई की शाम से देर रात तक पोल्ड इवीएम वज्रगृह में ही जमा होंगे. इसके लिए भी तैयारी कर ली गई है. सभी विधानसभा के लिए अलग-अलग जमा काउन्टर बनाए गए हैं. संयुक्त ब्रिफिंग के लिए लगाए पंडाल व कुर्सी.. पोलिंग पार्टी तथा पुलिस पदाधिकारी की संयुक्त ब्रिफिंग के लिए चारों विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग पंडाल तैयार किये गए हैं. सभी पंडालों में मतदान पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के बैठने के लिए बड़ी संख्यां में कुर्सी, गर्मी से बचाव के लिए पंखे लगाए गए हैं. उल्लेखनीय है कि बूथ पर रवाना होने के पूर्व डीएम-एसपी संयुक्त रुप से बिफ्रिंग करेंगे. 12 सौ से अधिक वाहनों की व्यवस्था.. वाहन कोषांग को बाजार समिति में ही शिफ्ट कर दिया गया है. 130 सेक्टर के सेक्टर पदाधिकारी को दो दिन पूर्व ही वाहन उपलब्ध करा दिये गए हैं. अब पोलिंग पार्टी तथा पुलिस पदाधिकारी को मतदान संपन्न कराने के लिए वाहन दिये जाएंगे. बता दें कि चारों विधानसभा के लिए बाजार समिति परिसर में वाहन खड़ी है. कौन सा वाहन किस बूथ पर जाएगा, यह तय हो चुका है. संयुक्त ब्रिफ्रिंग की समाप्ति के बाद यहीं से पोलिंग पार्टी वाहन से अपने अपने बूथ के लिए रवाना होंगे. जानकारी के मुताबिक लोकसभा चुनाव के लिए 12 सौ से अधिक वाहन अधिग्रहण किये गए हैं. बीते तीन दिनों से लॉग बुक खुलवाने,ईंधन के लिए कूपन प्राप्त करने तथा भोजन के लिए राशि प्राप्त करने वाले ड्राईवर की भीड़ लगी हुई है. बाजार समिति में खोले गए कैंटिंग.. बाजार समिति परिसर में इस बार कैंटिन खोले गए हैं, जहां निर्धारित शुल्क जमा कर कोई भी व्यक्ति चाय,नाश्ता, खाना-पानी खरीद सकेंगे. बताया जाता है कि ऐसा पहली बार हुआ है. पहले भी अलग-अलग चुनाव में यहां वोटों की गिनती सहित यहां से इवीएम वितरीत हुआ करता था. इस दौरान चुनाव कर्मी के साथ-साथ प्रत्याशियों के समर्थन में आने वाले लोगों की भीड़ इकट्ठा होती थी. लेकिन पहले पानी खरीदने के लिए लोगों को बाहर (सड़क पर) जाना पड़ता था. लेकिन इस बार लोग परिसर में ही चाय, नाश्ता व खाना खा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है