जिले के अलग-अलग स्थानों पर विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से भागलपुर का 251वां स्थापना दिवस मनाया गया. कहीं दीपोत्सव, कहीं परिचर्चा, तो कहीं संगोष्ठी हुई.
नागरिक विकास समिति ने तिलकामांझी चौक पर दीपोत्सव का आयोजन किया. इस दौरान 251 दीप जलाये गये. अध्यक्ष रमण कर्ण ने कार्यक्रम का संचालन किया. मुख्य अतिथि मेयर डॉ बसुंधरालाल थीं, डिप्टी मेयर डॉ सलाहउद्दीन अहसन व डॉ हेमशंकर शर्मा थे.
इस मौके पर डॉ आरके सिन्हा, अभय कांत झा, सचिव सत्यनारायण प्रसाद, आनंद श्रीवास्तव ,अमित कुमार ,प्रो मनोज कुमार , प्रो एजाज अली रोज, डॉ निलीमा राजहंस, डॉ के अर्चना, फरहत जबी जुगनू ,रमन शाह ,रत्ना गुप्ता ,संतोष कुमार ,सरदार हरविंदर सिंह, शिव शंकर सिंह पारिजात, जावेद अंसारी, आदि उपस्थित थे.
————-
नर सेवा-नारायण सेवा की ओर से आदमपुर स्थित शहीद चंद्रशेखर आजाद स्मारक पर दीपोत्सव मनाया गया.कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष दिनेश मंडल ने किया. अधिवक्ता भोला कुमार मंडल गौरव जायसवाल, प्रदीप कुमार, शशि शंकर राय, राजीव शर्मा, योगेंद्र चौधरी, मनोज हरि, निरंजन चंद्रवंशी, रामनाथ पासवान, प्रणव दास, जिया गोस्वामी, लल्लू रजक, इंजीनियर अमन सिन्हा, अबन दा, दुर्गानंद झा, चिंटू दा, अमित कुमार, चुन्ना दा, रिंकू सिंह, राजेश राय, दीपक मिश्रा, चंदन साह, मनोज मंडल उपस्थित थे.
————गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र
गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र भागलपुर की ओर से भागलपुर जिला स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया. अध्यक्षता अध्यक्ष प्रकाशचंद्र गुप्ता ने की. भागलपुर का अतीत और सफर विषयक परिचर्चा हुई. मुख्य वक्ता प्रोफेसर डॉ रवि शंकर कुमार चौधरी एवं डॉ शिव शंकर सिंह पारिजात थे. विशिष्ट अतिथि पूर्व कुलपति प्रो फारूक अली एवं डॉ मनोज कुमार थे. इस मौके पर डॉ सुनील अग्रवाल, वासुदेव भाई, मोहम्मद तकी अहमद जावेद, संजय कुमार राजकुमार ,गौतम कुमार, कुमार संतोष ,इंजीनियर अमन कुमार सिंहा, सुभाष कुमार प्रसाद, सच्चिदानंद किरण आदि उपस्थित थे. ऑल इंडिया हाड़ी जाति महासभा एवम बिहार राज्य सफाई मजदूर संघ के तत्वावधान में अंबेडकर नगर कॉलोनी, जरलाही में कैंडल मार्च निकाला गया. गणपत राम, राजीव रंजन, राजेश हरि, राजकमल जायसवाल ,गणित हरि आदि शामिल हुए.—————-
जिला अग्रवाल सम्मेलन के पूर्व अध्यक्ष कुंजबिहारी झुनझुनवाला के नेतृत्व में सीए रतीश कुमार झुनझुन वाला, यार्न डीलर अवधेश कुमार झुनझुनवाला, अनिल केजरीवाल आदि शामिल हुए.————-
रोटरी विक्रमशिला पिंकरोटरी विक्रमशिला पिंक क्लब ने शहीद भगत सिंह चौक घंटाघर दीपोत्सव मनाया. इस्कॉन भागलपुर के साथ मिलकर खिचड़ी एवं सत्तू शरबत का वितरण किया गया. इस मौके पर उप जिलापाल चंदना चौधरी, जोनल चेयरमैन किरण गोस्वामी, गायत्री सिंह, अध्यक्ष रेणु सिंह, पूर्व अध्यक्ष अंजना प्रकाश, उपाध्यक्ष कमला साहू, मृदुला घोष, कोषाध्यक्ष मनीषा केसन, रोशनी, आगामी अध्यक्ष बबीता साह, शालिनी आदि उपस्थित थे.
———दृष्टि विहार
दृष्टि विहार ने सराय स्थित शीतला स्थान परिसर में मंजूषा प्रदर्शनी का आयोजन किया. सचिव दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का संचालन किया. इस मौके पर पूजा, काजल, सावित्री, गौरी शंकर, पवन कुमार, काजल मीणा, सुलेखा, करुणा, बेबी, खुशबू आदि उपस्थित थे.———–
मंजूषा कलाकारों ने पेंटिंग उकेर मनाया स्थापना दिवसमंजूषा कला प्रशिक्षण केंद्र एवं कला सागर सांस्कृतिक संगठन के संयुक्त तत्वावधान में प्राचार्य सुमना सागर के नेतृत्व मेंं कार्यक्रम हुआ. मंजूषा कलाकारों ने पेंटिंग उकेरकर स्थापना दिवस मनाया.
कार्यक्रम का संचालन युवा कलाकार अमन सागर ने किया. प्रतिभागियों ने विभिन्न धरोहर विक्रमशिला, घंटाघर, विक्रमशिला सेतु, दानवीर कर्ण आदि की पेंटिंग तैयार की. इस मौके पर अर्चना कुमारी, रागिनी राज, सृष्टि श्री, अनुराग कुमार, अरविंद कुमार, अंजली कुमारी, सुप्रिया कुमारी, सुरभि सुमन, ओम कुमार, कशिश, मीठी राज कुमारी पीहू, प्रेम राज आदि शामिल हुए. इधर कचहरी परिसर में हवाई जहाज संघर्ष समिति के संयोजक सुबोध मंडल ने कार्यक्रम किया. आम लोगों के बीच टॉफी बांटा. इस मौके पर ओंकार नाथ दिवाकर, गोबिंद मंडल, कृष्णा , रामप्रवेश सिंह, लाल मनी सिंह, त्रिलोकीनाथ दिवाकर, मुकुंद कुमार सिंह, अशोक ठाकुर, ,सैयद सलीम उद्दीन, मुकेश ठाकुर आदि शामिल हुए.————–
भागलपुर जिला स्थापना दिवस पर हुई अविरल गंगा गोष्ठीमां गंगा पूजन समिति, मोहनपुर नरगा की ओर से स्थानीय चैती दुर्गा स्थान प्रांगण मोहनपुर में भागलपुर जिला स्थापना दिवस पर अविरल गंगा गोष्टी का आयोजन किया गया. जवाहरलाल मंडल की अध्यक्षता में कार्पक्रम हुआ. संयोजक जगतराम साह कर्णपुरी का विशेष योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है