बेनीपट्टी . लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अनुमंडल व प्रखंड प्रशासन के अलावे विभिन्न सामाजिक स्वयंसेवी संस्थाओं तथा शिक्षण संस्थानों द्वारा लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. केवाइसी के तत्वावधान में शनिवार को अनुमंडल मुख्यालय में साइकिल रैली के जरिये मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. एसडीएम मनीषा के नेतृत्व में निकाली गई साइकिल रैली में बीडीओ डॉ. रविरंजन, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनंद के अलावे सैकड़ों स्कूली छात्र-छात्राओं तथा युवाओं ने भाग लिया. मतदान के महत्व से संबंधित विभिन्न प्रकार के स्लोगन लिखे पट्टिकाओं और नारों के साथ यह साइकिल रैली प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार से निकलकर लोहिया चौक गई, जहां से मुख्यालय बाजार के इंदिरा चौक, विद्यापति चौक, बेहटा बाजार और फिर अंबेडकर चौक होते हुए अनुमंडल कार्यालय के पास तक पहुंचीं. एसडीएम ने कहा कि मतदान संवैधानिक अधिकार है और एक वोट से न केवल हार-जीत तय होती है बल्कि सरकार भी बनती है. जितना अधिक से अधिक मतदान होगा उतना बेहतर प्रतिनिधि का चुनाव हो सकेगा. जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल है वे सभी हर हालत में अपने मताधिकार का प्रयोग 20 मई को होनेवाले मतदान के दौरान जरूर करें. वहीं बीडीओ, इओ और केवाइसी के संयोजक पंकज झा सहित अन्य लोगों ने अधिक से अधिक मतदान की अपील करते हुए कहा कि सभी लोगों का नैतिक कर्तव्य बनता है कि 20 को स्वयं भी मतदान करें और अपने आस-पड़ोस के मतदाताओं को भी मताधिकार का प्रयोग करने को प्रेरित करें. याद रखें 20 मई को पहले मतदान फिर जलपान या फिर कोई दूसरा काम करें. यह लोकतंत्र का महापर्व है जो देश की तकदीर और तस्वीर संवारने का काम करता है. निजी स्कूल के करीब तीन सौ छात्र-छात्राओं द्वारा भी शनिवार को दिलीप कुमार झा के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकालकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. अभियान में शिक्षक अनिल कुमार मिश्र, सुमित भंडारी, आयुष कंठ, जयंति कुमारी, नेहा कुमारी, कमलेश झा, सागर गुरुंग समेत अन्य लोग भी शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है