हरलाखी . थाना क्षेत्र के उमगांव-बासोपट्टी मुख्य मार्ग पर हुई सीएसपी संचालक पुत्र से लूट मामले में संलिप्त दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार मुख्य आरोपित की पहचान जयनगर थाना क्षेत्र के सेलरा गांव निवासी शिव कुमार सिंह व घटना में लाइनर के रूप में संलिप्त बिटुहर गांव निवासी अजय कुमार सिंह के रूप में की गयी है. जबकि कांड में संलिप्त एक अन्य अपराधी जयनगर थाना क्षेत्र के कोरहिया गांव निवासी सुधीर साह अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. विगत 24 अप्रैल को शाम पांच बजे उमगांव-बासोपट्टी मुख्य मार्ग स्थित एक निजी स्कूल के समीप सीएसपी संचालक दिलीप चौधरी के पुत्र शशिकांत चौधरी से अज्ञात अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर एक लाख रुपये छीन लिये थे. घटना को लेकर सीएसपी संचालक ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी. इधर घटना के करीब एक सप्ताह के भीतर थानाध्यक्ष ने कांड के अनुसंधानकर्ता आदित्य कुमार सहित अन्य पुलिस बल के साथ टेक्निकल टीम के सहयोग से चिन्हित दोनों अपराधियों को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. वहीं घटना में उपयोग एक पल्सर बाइक को भी पुलिस ने जब्त किया है. थानाध्यक्ष जितेन्द्र सहनी ने कहा कि घटना में शामिल एक अन्य आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है