झंझारपुर. नगर परिषद की लंगड़ा चौक स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से रुपया निकाल कर बाहर निकली महिला झपट्टामार गिरोह का शिकार हो गई. बाइक पर तीन युवक सवार थे. बैंक से पैदल निकली महिला के हाथ से रुपए का थैला छीनकर भाग निकला. महिला थैला बचाने की काफी कोशिश की. सूचना पर एसएचओ रंजीत कुमार एसबीआई शाखा पहुंचे. सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला. थानाध्यक्ष ने कहा कि बैंक के सीसीटीवी फुटेज में एक झपट्टा मार गिरोह सदस्य की फोटो सामने आयी है. जिसकी पहचान पीड़ित महिला ने की है. महिला ने पुलिस को बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा युवक ही बाइक के पीछे बैठा हुआ था. उसने रुपए की थैला छीन लिया है. पीड़ित महिला लखनौर प्रखंड के बेरमा गांव निवासी स्व. मिश्रीलाल मंडल की 65 वर्षीय पत्नी निर्मला देवी बताई जाती है. वह अपने देवर के साथ स्टेट बैंक आई थी. तीस हजार रुपये निकाल कर पैदल ही लंगड़ा चौक की तरफ जा रही थी. थानाध्यक्ष ने कहा कि तहकीकात की जा रही है. अपराधी को शीघ्र पकड़ लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है