मधुबनी. गर्मी के मौसम में बिजली की खपत में वृद्धि होना स्वाभाविक है. जहां लोड अधिक है वहां बिजली विभाग अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर लगा रही है. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता मो. अरमान ने कहा है कि शहर के अधिक लोड वाले 15 जगहों पर अतिरिक्त ट्रांसफाॅर्मर लगाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार शहर में राम चौक, शंकर चौक, गिलेशन बजार, चाभच्चा चौक, निधि चौक सहित चयनित 15 जगहों पर विभाग द्वारा अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर लगाया गया है. उन्होंने कहा है कि इसके अतिरिक्त 7 अन्य जगहों का भी अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए चयन किया गया है. जहां पर पूर्व से लगे ट्रांसफॉर्मर पर लोड अधिक है. वहां शीघ्र ही अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा. अतिरिक्त ट्रांसफाॅर्मर लग जाने के बाद अब उपभोक्ताओं को वोल्टेज की समस्या नहीं हो रही है. निधि चौक के ओम सिंह ने कहा है कि पहले जो ट्रांसफार्मर लगा हुआ था उसका फ्यूज दिन में कई बार खराब हो जाता था. लेकिन जब से दूसरा ट्रांसफार्मर लग गया है फ्यूज खराब होने की शिकायत में कमी आयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है