हैदरनगर. थाना क्षेत्र के जमुआ खुर्द गांव में 20 वर्षीय अंजली कुमारी की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हो गयी. परिजनों के अनुसार अंजली को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया था. जहां से उसे रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. वहीं मामले की छानबीन कर रही है. थाना प्रभारी अफजल अंसारी ने बताया अंजली कुमारी का मायका हरिहरगंज थाना के हल्का गांव में है. उसके परिजनों के आने के बाद प्राथमिकी दर्ज होगी. फिलहाल शव ससुरालवालों को सौंप दिया गया है. अंजली की शादी जमुआ गांव में मनोज साव के साथ हुई थी. सड़क पर धू-धू कर जल गयी बाइक मेदिनीनगर. शहर थाना क्षेत्र के सद्दीक मंजिल चौक में बंगाल टेंट हाउस के नजदीक शनिवार की दोपहर एक चलती बाइक (जेएच01सीपी-4300) में आग लग गयी. आग लगने का कारण तेल टंकी से लिकेज बताया गया है. आग लगने के बाद कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सूचना मिलने के बाद टीओपी टू के जवान मौके पर पहुंचे. लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक बाइक पूरी तरह जल चुकी थी. जानकारी के अनुसार बाइक गढ़वा में पोस्टेड झारखंड पुलिस के जवान संजू वर्मा की बतायी जा रही है. वह मिथिलेश कुमार के साथ बेलवाटीकर रोड से गढ़वा जा रहे थे. बाइक में अचानक आग लगने पर दोनों ने किसी तरह उतरकर अपनी जान बचायी. बताया गया कि एक माह पहले ही बाइक का इंश्योरेंस फेल हो चुका था. बाइक में आग लगने की सूचना पाकर शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार भी मौके पर पहुंचे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है