कोडरमा के नौ खिलाड़ी जीरो पर हुए आउट
खेल संवाददाता, रांचीपाकुड़ में चल रहे जेएससीए महिला अंडर-15 क्रिकेट में शनिवार को रांची और कोडरमा में हुए मुकाबले में एक नया रिकॉर्ड बना. रांची की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कोडरमा की पूरी टीम को 6.3 ओवर में मात्र आठ रन पर समेट दिया. इसके साथ ही कोडरमा की टीम के सबसे न्यूनतम आठ रन पर आउट होने का नया रिकॉर्ड बन गया. कोडरमा टीम की एक खिलाड़ी को छोड़ कर बाकी खिलाड़ी शून्य पर आउट हो गयी. वहीं छह रन कोडरमा को एक्सट्रा के रूप में प्राप्त हुए. एक खिलाड़ी ने केवल दो रन ही बनाये. रांची की ओर से शानवी ने मात्र सात रन देकर छह विकेट चटकाये. इससे पहले रांची की टीम ने धमाकेदर पारी खेली. पहले बल्लेबाजी करते हुए रांची की टीम ने 20 ओवर में 286 रन बनाये. इसमें रिद्धिमा गौतम ने शानदार 132 रनों की शतकीय पारी खेली. रागिनी ने 62 रन बना कर उनका साथ दिया और गुरलिन ने 23 रन का योगदान दिया. रिद्धिमा को प्लेयर ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया.
आइल ऑफ मैन के नाम टी-20 में कम रन बनाने का है रिकॉर्ड
आइल ऑफ मैन के नाम अब तक का सबसे कम टी-20 स्कोर बनाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने 26 फरवरी 2023 को कार्टाजेना में स्पेन के खिलाफ 8.4 ओवर में सिर्फ 10 रन बनाये थे. पिछला न्यूनतम स्कोर 15 रन था, जो सिडनी थंडर ने 2022 में एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ बनाया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है