औरंगाबाद. मौसम का तापमान परवान पर है. आसमान से अंगारे बरस रहे है, धरती आग उगल रही है. प्रायः सुबह आठ बजे के बाद खुले आसमान के नीचे निकलना मुश्किल हो गया है. दूसरे तरफ प्रखंड क्षेत्र में अगलगी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. आये दिन कहीं बिजली के शार्ट सर्किट से तो कहीं ट्रांसफॉर्मर के निकली चिंगारी से, कहीं फसल के अवशेष जलाने से लेकर पटाखे छोड़ने, बिड़ी, सिगरेट व गांजा पीने से घर, बधार, खलिहान व गौशाला में आग लगी रही है. कभी कभार तो ऐसा भी देखा गया कि अग्निशमक दल की टीम एक जगह आगे बुझाने में जुटी है, तब तक दूसरी अगलगी की सूचना मिल जाती है. हालंकि, उक्त टीम अगलगी की घटना पर नियंत्रण स्थापित करने के में कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ रही है. इधर, कुटुंबा थाना की दमकल गाड़ी का टायर विगत 10 दिनों से खराब है. ऐसे में फिलहाल टीम के साथ-साथ क्षेत्र के आम नागरिकों को परेशानी बढ़ गयी है. आगलगी की घटनाएं थम नहीं पा रही है. फायर ब्रिगेड टीम के संचालक मनीष कुमार ने बताया कि गत 25 मई को साया परसा गांव के बधार में आग बुझाने के समय टायर भ्रष्ट कर गया है. इसके बाद से अभी तक टायर की व्यवस्था नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि इसके लिए संबंधित विभाग को जानकारी दी गयी है. इधर, स्थानीय शिवकुमार सिंह, रवि कुमार, अजय तिवारी व सुधीर पाठक आदि समाजसेवियों ने जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है और तत्काल उसे ठीक कराने की मांग की है. इस संबंध में जिला अग्निशमन पदाधिकारी विनय कुमार ने बताया कि टायर विक्रेता से कोटेशन मंगाया गया है. शीघ्र ही उक्त वाहन में टायर लगाकर सेवा बहाल की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है