नवादा कार्यालय. बिजली आर्पूति के लिए बने पावर सब स्टेशनों में रिपेयरिंग के काम के कारण अगले 15 दिनों तक बिजली की आर्पूति प्रभावित हो रही है. शनिवार को पहले दिन रिपेयरिंग के लिए सुबह आठ बजे से काटी गयी बिजली दोपहर तीन बजे के बाद आयी. इस दौरान आम लोगों को काफी पेरशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि, इस संबंध में बिजली विभाग ने पहले से ही लोगों को समाचारपत्रों के माध्यम से सूचना शेयर किया था. शनिवार को बिजली आपूर्ति बाधित रहने के कारण सदर अस्पताल पूरी तरह बेहाल रहा. अस्पताल परिसर में बिजली नहीं रहने के कारण एक और जहां कामकाज ठप रहा. वहीं, दूसरी और मरीज भी परेशान दिखे. अस्पताल परिसर में रजिस्ट्रेशन विभाग, अकाउंट विभाग, ओपीडी, इमरजेंसी, एसएनसीयू, प्रसूति विभाग, वह अन्य विभागों में मरीज के साथ-साथ गर्मियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा. भर्ती मरीजों का कहना था कि विभाग के द्वारा बाद में जेनरेटर से पंखा आदि चलाया गया. बिजली विभाग ने बताया है कि आने वाले 18 मई तक बिजली सेवाओं में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इसके बाद भी विभाग तैयार नहीं रहने के कारण मरीज और कर्मचारियों का परेशानियों का सामना करना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है