16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संयंत्र की प्रगति में योगदान दें कर्मी : तिवारी

बीएसएल : मानव संसाधन विकास केंद्र में संयंत्र के शीर्ष प्रबंधन के साथ इस्पात कर्मियों का नई सोच, नई दिशा संवाद कार्यक्रम

बोकारो. बीएसएल के मानव संसाधन विकास केंद्र में शनिवार को संयंत्र के शीर्ष प्रबंधन के साथ इस्पात कर्मियों का नई सोच, नई दिशा नामक संवाद कार्यक्रम हुआ. मुख्य रूप से बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीके तिवारी, अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं, अतिरिक्त प्रभार सामग्री प्रबंधन) सीआर महापात्रा, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन, अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीबी करुणामय मौजूद थे.

निदेशक प्रभारी श्री तिवारी ने इस्पात कर्मियों को पूरी निष्ठा व मनोयोग से संयंत्र की प्रगति के लिए योगदान करने का संदेश दिया, ताकि सेल सभी पैमानों पर अव्वल रहे. श्री तिवारी ने कर्मियों को मतदान में भागीदारी सुनिश्चित करने की शपथ दिलायी. सभी को 25 मई को मतदान अवश्य करने का आह्वान किया. श्री प्रसाद ने कर्मियों को सुरक्षा पर विशेष फोकस करते हुए उत्पादन में बेहतरी के लिए निरंतर प्रयासरत रहने का संदेश दिया. श्री रंगानी ने संयंत्र की क्षमता के अनुरूप गुणवत्तायुक्त उत्पादन पर बल दिया. साथ ही वित्तीय पहलुओं के विषय में चर्चा की. श्री महापात्रा ने संयंत्र की भावी विस्तारीकरण से जुड़े परियोजनाओं पर प्रकाश डाला. डॉ करुणामय ने बीजीएच में हाल में जोड़े गए नई सुविधाओं के विषय में जानकारी दी.

सुरक्षा और नवाचार जैसे पहलुओं पर भी चर्चा :

संवाद कार्यक्रम के तहत जन संपर्क विभाग की मोनिका ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से बीएसएल के उत्पादन, उत्पादकता, उपलब्धियों और संबंधित पहलुओं की नवीनतम जानकारी, इस्पात उद्योग परिदृश्य आदि विषयों पर प्रकाश डाला. उत्पादन, उत्पादकता और वित्तीय प्रदर्शन के अलावा सुरक्षा और नवाचार जैसे पहलुओं पर भी चर्चा हुई. परिचर्चा खंड में प्रतिभागियों ने भी कार्यप्रणालियों में बेहतरी और अन्य प्रासंगिक विषयों पर अपने सुझाव वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष रखे. संचालन प्रबंधक (एचआरडी) प्रीति कुमारी ने किया. धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (एचआरडी) नीता बा ने किया. मौके पर अन्य वरिष्ठ अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें