गिरिडीह. शनिवार को इंडिया गठबंधन से भाकपा माले के कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह ने गांडेय तथा बेंगाबाद प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया. साथ ही जनसंपर्क अभियान चलाया और लोगों से इंडिया गठबंधन को समर्थन देने की अपील की. उनके साथ पार्टी के गांडेय विस क्षेत्र के नेता राजेश यादव भी थे. श्री सिंह ने ताराटांड़-भंडारीडीह, नावाटांड, फुलची, तिनपतली, डहुआटांड़, डोकीडीह, चंपापुर, उदयपुर, महेशमुंडी, राताबहियार, केशोटांड़, बलायडीह, मंडाटांड़, बैजनाथपुर आदि गांवों का दौरा कर स्थानीय लोगों से बातचीत की. श्री सिंह ने कहा कि लोग उनका समर्थन करें, वे उनके साथ रहेंगे, जनता को शर्मिंदा नहीं करेंगे. कहा कि कोडरमा लोस क्षेत्र की जनता के साथ विकास और जन सुविधाओं के मामले में घोर उपेक्षा की गई है. 10 साल का शासन चलाने के उपरांत भी आज भाजपा के पास अपने ही किए गए वादों को लेकर उपलब्धियां गिनाने के लिए कुछ भी नहीं है, इसलिए वे 400 पार का खोखला और हास्यास्पद नारा दे रहे हैं. जनता उनकी चालाकी को समझ चुकी है. मौके पर मुख्य रूप से माले नेता मेहताब अली मिर्जा, सलामत अंसारी, झामुमो नेता हीरालाल मुर्मू, अशोक सोरेन, कांग्रेस नेता अकबर अंसारी, मनोज यादव, दारा सिंह, श्याम किशोर हांसदा, यमुना सिंह, दशरथ पंडित, झंडु वर्मा, शहादत अंसारी, शेखर सिंह, राजू पासवान, अजय यादव, खुर्शीद अंसारी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है