प्रतिनिधि, मुंगेर. जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बिना भवन के चल रहे 36 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के लिये भवन का निर्माण चुनाव के बाद आरंभ होगा. इन 36 एचडब्लूसी के लिये जमीन चिह्नित किये जाने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा इनके लिये भवनों के निर्माण को लेकर विभाग को प्रपोजल भेजा गया था. इसकी स्वीकृति चुनाव अधिसूचना के पूर्व की सरकार से मिल चुकी है. इन 36 एचडब्लूसी में प्रत्येक के लिये भवन का निर्माण बीएमआईसीएल द्वारा करीब 76.60 लाख की लागत से किया जायेगा. इसमें दो मंजिला भवन के ऊपरी तल पर परिचारिकाओं के लिये भी क्वार्टर की व्यवस्था होगी. बता दें कि जिले में वर्तमान में कुल 177 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का संचालन स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है. इसमें बिना भवन के संचालित एचडब्लूसी के लिये सरकार द्वारा पूर्व में ही विधान सभावार विधायक और विधान परिषदवार विधान पार्षदों से प्रपोजल मांगा गया था. इसे लेकर जहां जिले के तीन विधान सभा क्षेत्र के लिये कुल 22 एचडब्लूसी का प्रस्ताव संबंधित विधायकों द्वारा दिया गया, जबकि 14 एचडब्लूसी का प्रस्ताव विधान पार्षदों द्वारा दिया गया. इसके लिये विभाग द्वारा जमीन चिह्नित किये जाने की प्रक्रिया बीते मार्च माह में ही पूर्ण कर ली गयी है. हालांकि चुनाव अधिसूचना के कारण टेंडर का मामला फंसा है. जिसे चुनाव के बाद पूर्ण किया जायेगा. 75.60 लाख की लागत से होगा प्रत्येक एचडब्लूसी के भवन का निर्माण. बताया गया कि बिना भवन के चल रहे इन 36 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निर्माण बीएमआईसीएल द्वारा किया जायेगा. इसमें प्रत्येक एचडब्लूसी के लिये भवन का निर्माण 75.60 लाख की लागत से किया जायेगा. यह भवन दो मंजिला होगा. इसमें ऊपरी तल पर यहां कार्य करने वाली परिचारिकाओं के लिये क्वार्टर भी होंगे. जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रपोजल भेजा गया है. जिस सितंबर तक प्रशासनिक स्वीकृति मिल जायेगी. इसके बाद निविदा के आधार पर इन 36 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के लिये भवनों का निर्माण कार्य आरंभ होगा. इन स्थानों पर बनेगा भवन. तारापुर अफजलनगर, कलई, देवघरा, जमघट, खैरा, भीखाडीह, विषय, गनेली, चकधोबई, खगरौन, दरियापुर, भीमबांध, शामपुर, विलिया, भदौरा, औराबगीचा, पचरूखी, विजयनगर, कालारामपुर, पाटमपश्चिमी, पीरपहाड़, टीकारामपुर, जानकीनगर, महुली, रतनपुर, नीरपुर, हरिणमार, सारोबाग, शिवकुंड, इटवा, अमारी, बांक, रामनगर, शिवपुर लोगांय, पुरूषोत्तपुर. कहते हैं सिविल सर्जन. सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि जिले में बिना भवन के संचालित 36 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के लिये भवन निर्माण का प्रस्ताव विभाग को भेजा गया था. जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति चुनाव अधिसूचना के पहले ही मिल चुकी है. हालांकि चुनाव के कारण अबतक निर्माण कार्य आरंभ नहीं हो पाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है